SBI में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के फायदे, जानें इससे जुड़ी काम की बात

नरेंद्र मोदी सरकार ने PM Kisan Yojana के लाभार्थियों के लिए Kisan Credit Card बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है. किसान क्रेडिट कार्ड से खाद, बीज जैसे प्रोडक्ट्स के लिए आसानी से कर्ज मिल जाता है. यही वजह है कि सरकार Kisan Credit Card ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाना चाहती है. कोरोना […]

Kisan credit card, KCC benefits, pm kisan samman nidhi scheme, Kisan income, SBI News, State Bank KCC, Farmers News, Agriculture News

नरेंद्र मोदी सरकार ने PM Kisan Yojana के लाभार्थियों के लिए Kisan Credit Card बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है. किसान क्रेडिट कार्ड से खाद, बीज जैसे प्रोडक्ट्स के लिए आसानी से कर्ज मिल जाता है. यही वजह है कि सरकार Kisan Credit Card ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाना चाहती है. कोरोना लॉकडाउन में भी 2.5 करोड़ किसानों को कार्ड देने का लक्ष्य रखा गया था. अब तक इसका फायदा 1.5 करोड़ लोगों को मिल चुका है. अभी भी 1 करोड़ लोगों तक फ्री में यह कार्ड पहुंचाना है. सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने में बैंकों की भी बड़ी भूमिका है.

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा पहुंचाता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट या सोशल प्लेटफॉर्म इससे जुड़ी पूरी जानकारी भी मिलती है. साथ ही सरकार के निर्देशानुसार केसीसी के लिए बैंक गांव में कैंप भी लगा रहा है. SBI ने इस कार्ड को बनवाने की प्रोसेसिंग फीस भी खत्म कर दी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (pm kisan samman nidhi scheme) से भी इसे लिंक कर दिया गया है. पीएम किसान स्कीम के तहत करोड़ किसानों का सारा डाटा केंद्र सरकार ने वेरिफाई किया है. इसलिए बैंक KCC देने में आनाकानी नहीं कर सकता.

SBI कार्ड की खासियत और फायदे
– KCC खाते में क्रेडिट बैलेंस पर बचत बैंक की दर से ब्याज दिया जाता है.
– सभी KCC उधारकर्ताओं के लिए मुफ्त एटीएम-डेबिट कार्ड (स्टेट बैंक किसान कार्ड) दिया जाता है.
– 3 लाख तक की लोन रकम के लिए 2 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट उपलब्ध है.
– समय पर पैसा लौटाने पर 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है.

1.60 लाख तक बिना गारंटी लोन
– KCC कर्ज के लिए नोटिफाई फसल/क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं.
– प्रथम वर्ष के लिए कर्ज की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद खर्च के आधार पर निर्धारित किया जाएगा.
– 5 वर्षों के दौरान वित्त की मात्रा में वृद्धि के आधार पर ऋण स्वीकृत किया जाएगा.
– 1.60 लाख तक की KCC सीमा के लिए गारंटी की जरूरत नहीं.
– देय तिथि के बाद अर्ध वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज लगेगा.

जरूरी दस्तावेज
– विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
– पहचान का प्रमाण –मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, डीएल आदि.
– व्यक्तिगत खेती या संयुक्त कृषि कर रहे किसान इसके लिए पात्र हैं.
– पट्टेदार, बटाईदार किसान और स्वयं सहायता समूह भी लाभ ले सकते हैं.

Published - February 3, 2021, 01:54 IST