एक आदमी जिसने हाल ही में अपना ड्राइविंग लाइसेंस लिया है, वो बहुत मजेदार अनुभव से गुजर रहा होता है और दिन रात बस एक ही सोच में पड़ा होता है कि उसे कौन सी कार खरीदनी है. साथ ही वो ये भी सोच रहा होता है कि क्या कार लोन (Car Loan) लेना सही होगा या फिर वो इसके लिए वो कितना पैसा खर्च कर सकता है? सच्चाई ये है कि हर कोई कार लोन के लिए जरूरी रकम खर्च नहीं कर सकता है या 8 लाख रुपये से ज्यादा की कार नहीं खरीद सकता. हालांकि, एक बेहतर विकल्प ये होगा कि एक अच्छी पुरानी कार के लिए कार लोन का फायदा उठाया जाए.
आज के हालात में कोई भी इस्तेमाल की गई कार के लिए आकर्षक ब्याज दर पर कार लोन ले सकता है जिस पर सात साल तक रीपेयमेंट करने का विकल्प भी है. बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों की ब्याज दरें 9.50% से 16.25% तक हो सकती हैं. इसके अलावा, कई बैंक कार की कीमत का 100% तक लोन भी देते हैं.
ध्यान देने वाली एक जरूरी बात ये है कि पुरानी कार के लिए लोन लेने पर अक्सर नई कार की तुलना में ज्यादा ब्याज दर चुकाना पड़ता है, क्योंकि कार की कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल होता है और ये भी देखा गया है कि इस्तेमाल की हुई कार लेने वाला ज्यादातर ऑटो लोन चुकाने में चूक जाता है. इसके अलावा कम सिबिल स्कोर की वजह से आपको इस्तेमाल की गई कार पर बढ़े हुए ब्याज दर के साथ लोन मिलता है.
आज बहुत से बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां(non-bank financial companies) सैलेरी मिलने वालों और अपने खुद का बिजनेस करने वालों को यूज्ड कार लोन ऑफर कर रही हैं.
-लोन की रकम नए कार लोन के मुकाबले कम हो सकती है. इसका नतीजा ये होगा कि आपकी महीने की किस्तें कम हों जाएंगी.
-आपको रीपेयमेंट के लिए लंबा समय मिलता है.
-कुछ बैंक और गैर-बैंक वित्तीय कंपनियां (NBFCs ) 100% तक फंडिंग देती हैं.
-लोन लेने का तरीका सीधा सादा सा है और पूरी तरह से ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है.
-एक नई कार के मुकाबले इंश्योरेंस और डेप्रिसियेशन रेट्स भी सस्ते हैं.
– कम से कम कागजी कार्रवाई
-कुछ बैंक और गैर-बैंक वित्तीय कंपनियां(non-bank financial companies) आसान पेबैक विकल्प देती हैं.
यूज्ड कार लोन का फायदा उठाने के लिए जरूरी कागजों की लिस्ट में आवेदन पत्र(application form), कार वैल्यूएशन रिपोर्ट(car valuation report) और पासपोर्ट साइज(passport-size ) के फोटो शामिल हैं.
इसके अलावा आपके पहचान प्रमाण में आधार कार्ड(Aadhaar card), ड्राइविंग लाइसेंस(driving license), पैन कार्ड(PAN card) पासपोर्ट(passport) या मतदाता पहचान पत्र(voter’s identity card) शामिल हैं.
एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना राशन कार्ड, पासपोर्ट, एलआईसी पॉलिसी, वोटर कार्ड, बिजली बिल या आधार कार्ड जमा कर सकते हैं.
आपको अपने प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट स्टेटमेंट(profit and loss account statement), बैलेंस शीट, फॉर्म 16, सैलेरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट सहित अपने आय प्रमाण की भी जरूरत पड़ सकती है.
सैलेरी पाने वाले कर्मचारियों की उम्र 21-65 के बीच होनी चाहिए, और उनकी हर महीने की आय कम से कम 15,000 रुपये होनी चाहिए. आपको कंपनी में काम करते हुए कम से कम एक साल होना चाहिए. अपना खुद का काम करने वालों के लिए उम्र 25-65 साल के बीच है, और उन्हें एक साल में कम से कम 1.5 लाख रुपये का फायदा दिखाना पड़ेगा. इसके अलावा उन्हें कम से कम तीन साल से उसी व्यवसाय या पेशे में होना जरूरी है.
-एक ऐसे लेंडर(लोन देने वाला) पर रीसर्च करें जो सस्ते ब्याज दरों और सही टर्म के साथ ऑटो लोन ऑफर करता हो. कई बैंक और गैर-बैंक वित्तीय कंपनियां (NBFC) यूज्ड कार लोन पर बढ़िया ब्याज दर ऑफर करते हैं.
– ऑनलाइन आवेदन करें क्योंकि ये समय बचाता है
-जरूरी कागजों की फाइल संभाल कर रखें. कागजी कार्रवाई में किसी भी तरह की देरी करने से लोन लेने को प्रोसेस में और देरी होगी.लोन लेने के काम काज में तेजी लाने के लिए एक एक अच्छी साख वाला बैंक चुनें.