बच्चों के लिए खुशखबरी! Junio ने RuPay प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया कार्ड, जानिए क्या हैं सुविधाएं

जूनियो रुपे कार्ड को बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. बच्चों की ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी दोनों के लिए ये डेबिट कार्ड के रूप में काम करता है.

  • Team Money9
  • Updated Date - November 10, 2021, 03:05 IST
Junio ties up with RuPay for debit card for pre-teens, teenagers

ये फिनटेक स्टार्टअप जूनियो कार्ड बच्चों को सुरक्षित ऑफलाइन और ऑनलाइन पेमेंट करने की कई सुविधाएं देता है.

ये फिनटेक स्टार्टअप जूनियो कार्ड बच्चों को सुरक्षित ऑफलाइन और ऑनलाइन पेमेंट करने की कई सुविधाएं देता है.

ऑनलाइन पेमेंट का चलन देश में तेजी से बढ़ रहा है. दूसरी ओर, ऑनलाइन पेमेंट में साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए किड-फिनटेक स्टार्टअप जूनियो (Junio) ने रुपे (RuPay) प्लेटफॉर्म पर एक स्मार्ट मल्टी-पर्पज कार्ड (smart multi-purpose card) लॉन्च किया है. दरअसल, बच्चों पर फोकस करते हुए फिनटेक स्टार्टअप जूनियो ने ये स्मार्ट मल्टी-परपज कार्ड लॉन्च किया है. जूनियो रुपे कार्ड को बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. बच्चों की ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी दोनों के लिए ये डेबिट कार्ड के रूप में काम करता है. ये फिनटेक स्टार्टअप जूनियो कार्ड बच्चों को सुरक्षित ऑफलाइन और ऑनलाइन पेमेंट करने की कई सुविधाएं देता है.

कोरोना महामारी के दौरान डिजिटल पेमेंट काफी प्रचलित हुआ है. इस दौरान अधिकतर लोगों का डिजिटली पेमेंट की तरफ ज्यादा रुझान बढ़ा है क्योंकि यह ना केवल आसान है बल्कि, इसमें वक्त की भी बचत होती है. जूनियो रुपे कार्ड की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के को-फाउंडर अंकित गेरा ने कहा कि जूनियो ऐप या कार्ड को बच्चों के अलावा उनके माता-पिता ने भी अपनाया है, साथ ही इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. बच्चों को आसानी से और सुविधा देने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं.

ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट करने की सुविधा

रुपे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गए जूनियो स्मार्ट कार्ड से युवाओं को आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट करने की सुविधा होगी. यानी की बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट किया जा सकेगा. इसके साथ ही RuPay प्लेटफॉर्म की मजबूती को देखते हुए पहले से ही पूरे मर्चेंट नेटवर्क में कार्ड की स्वीकार्यता भी बढ़ी है.

माता-पिता की देखरेख में बच्चे कर सकेंगे खर्च

NPCI के चीफ रिलेशनशिप मैनेजमेंट एंड की इनिशिएटिव्स नलिन बंसल के मुताबिक, यह स्मार्ट रुपे कार्ड छोटे बच्चों को उनके माता-पिता की देखरेख में ही उनकी पेमेंट्स को व्यवस्थित करने में मदद तो करेगा ही, इसके अलावा उन्होंने विश्नास भी जताया है कि ये कार्ड बच्चों को उनकी जिंदगी के शुरुआती दौर में डिजिटल लेनदेन करने में काबिल बनाएगा.

जूनियो ऐप पर आसानी से कर सकते हैं साइन-अप

बता दें कि बच्चे और माता-पिता आसानी से जूनियो ऐप पर साइन-अप कर सकते हैं, और जीरो एनुअल फीस के साथ वर्चुअल जूनियो स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, इसके अलावा, बच्चे जूनियो पेमेंट के तहत 7% तक कैशबैक और दूसरे इनाम का फायदा उठा सकते हैं.

कंपनी के मुताबिक, बच्चों के लिए इस तरह के कार्ड लॉन्च करने का एक मकसद यही है कि कम उम्र से ही बच्चों में पैसों के खर्च को लेकर समझ हो और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र वयस्कों के रूप में विकसित करने में मदद करना है.

1 अक्टूबर से बदले हैं डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम

ऑटो पेमेंट नियमों में 1 अक्टूबर से बदलाव हुआ है. रिजर्व बैंक (RBI) ने पहले कहा था कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) या अन्य प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) का उपयोग करने वाले रेकरिंग ट्रांजैक्‍शंस के लिए एडि‍शनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) की आवश्यकता होगी. बड़ी संख्या में क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स ने बिजली और गैस से लेकर म्‍यूजिक और मूवी सब्सक्रिप्शन तक कई सेवाओं के लिए ऑटो-पेमेंट इंस्‍ट्रक्‍शंस निर्धारित किए हैं.

Published - November 10, 2021, 03:05 IST