जनधन योजना के तहत अकाउंट (Jan Dhan Account) खोलने वालों को कई फायदे मिलते हैं. प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana) के तहत अगर आपने भी खाता खोला है तो जरूर पता होगा कि इसके साथ कई तरह के फायदे मिलते हैं. इनमें ही एक फायदा इंश्योरेंस से जुड़ा है. खाताधारकों को अपने अकाउंट पर एक्सिडेंटल इंश्योरेंस और लाइफ कवर का फायदा मिलता है. ये दोनों बेनिफिट Rupay कार्ड के साथ आते हैं. इसमें भी दो कैटेगरी हैं. पहला Rupay डेबिट कार्ड (नॉन प्रीमियम कैटेगरी) और Rupay डेबिट कार्ड (प्रीमियम कैटेगरी). इन दोनों कैटेगरी में इंश्योरेंस का फायदा भी अलग-अलग है. मार्च में खाताधारकों के लिए इसका रिन्युअल होता है. लेकिन, इसकी एक शर्त है.
जनधन खाता (Jan Dhan Account) है तो 31 मार्च से पहले KYC जरूर अपडेट करा लें. इसमें आधार (Aadhaar) को अपने खाते से लिंक करना होगा. साथ ही PAN भी अकाउंट में अपडेट करना होगा. ऐसा नहीं कराने पर प्रीमियम कैटेगरी पर मिलने वाले 2.30 लाख रुपए के इंश्योरेंस का फायदा नहीं मिलेगा. वहीं, नॉन प्रीमियम कैटेगरी वालों को 1.30 लाख रुपए का नुकसान हो सकता है.
Aadhaar से कैसे लिंक करें अपना जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account)
– आधार को ऑनलाइन तरीके से बैंक अकाउंट के साथ लिंक करने के लिए आपकी इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव होनी चाहिए.
– अगर आपकी नेट बैंकिंग एक्टिव है तो पहले नेट बैंकिंग लॉगइन करें.
– लॉग इन करने के बाद आपको आधार नंबर को लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा.
– इस ऑप्शन पर जाकर आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
– अगर आप नेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप बैंक जाकर खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं.
– इसके लिए अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ अपनी पासबुक ले जानी होगी.
– बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा, इसमें अकाउंट नंबर के साथ आधार नंबर की डीटेल्स भरनी होंगी.
– डिटेल्स सब्मिट करने पर आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
– कई बैंकों में अब मैसेज के जरिए भी आधार को खाते से लिंक करने की सुविधा मिल रही है.
– इसमें आपको बैंक के नंबर पर अपना आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी लिखकर भेजनी होगी.
– दो से तीन दिन में आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
अगर जनधन खाता नहीं है तो ऐसे खुलवाएं
जनधन अकाउंट (Jan Dhan Account) खुलवाना बेहद आसान है. बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी देनी होगी. अभी कोई भी दस्तावेज नहीं है तो भी आप स्मॉल अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक अधिकारी के सामने अपने साइन करने होंगे. जनधन खाते के लिए आपको किसी तरह की फीस या चार्ज नहीं चुकाना होगा. कोई भी 10 वर्ष या इससे अधिक उम्र का व्यक्ति खाता खुलवा सकता है.
जनधन योजना की 2014 में हुई थी शुरुआत
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से 41 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं. वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने वाली इस योजना के तहत जनधन खातों की कुल संख्या 41.75 करोड़ हो गई. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना (Jandhan Account)शुरू करने की घोषणा की थी. उसी साल 28 अगस्त को इस योजना को शुरू किया गया था.
इन सुविधाओं का मिलता है फायदा
जनधन खाता (Jan Dhan Account) होने पर आपको 2.30 लाख का इंश्योरेंस मिलता है. जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ-साथ रुपे कार्ड उपलब्ध कराया जाता है. इस डेबिट कार्ड पर 1 लाख रुपये एक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री में मिलता है. वर्ष 2018 में 28 अगस्त के बाद खुले जनधन खातों पर एक्सिडेंटल इंश्योरेंस को बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है. इस डेबिट कार्ड पर आपको 30 हजार रुपए का फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. इस इंश्योरेंस का फायदा उन अकाउंट होल्डर को मिलेगा जिन्होंने 15.8.2014 से 31.1.2015 के बीच खाता खुलवाए हैं.