लॉकडाउन में ढील मिलते ही जून में जन-धन योजना से जुड़े 17 लाख नये खाताधारक

Jan-Dhan: लाभार्थियों की कुल संख्या 42.59 करोड़ थी. मई के अंत में 42.42 करोड़ से 0.40% अधिक है. जून में प्रतिदिन 56,666 का नामांकन किया गया.

PMJDY, PM Jan Dhan Yojana, PM Modi, Mudra Yojna, PMMY

सरकार चाहती है कि बैंक जन धन अकाउंट को अटल पेंशन योजना, पीएम स्वनिधि, स्टैंड अप इंडिया और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं के साथ जोड़ दें.

सरकार चाहती है कि बैंक जन धन अकाउंट को अटल पेंशन योजना, पीएम स्वनिधि, स्टैंड अप इंडिया और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं के साथ जोड़ दें.

Jan-Dhan: लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील देते ही जनधन Jan-Dhan योजना रफ़्तार पकड़ने लगी है. जून के महीने में 17 लाख नए लाभार्थियों योजना से जुड़े हैं. उन लाभार्थियों की हिस्सेदारी में भी गिरावट आई, जिन्हें डेबिट कार्ड जारी किए गए थे

1.44 लाख करोड़ रुपये

सरकारी आंकड़ों के अनुसार जून के अंत में जन-धन खातों में संचयी जमा राशि 144,156.46 करोड़ रुपये थी. यह मई के अंत में बकाया राशि से 1,575 रुपये या 1.09% कम था.

42.59 करोड़ लाभार्थी

केंद्र सरकार के वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के लाभार्थियों की कुल संख्या 42.59 करोड़ थी, जो मई के अंत में लाभार्थियों की संख्या 42.42 करोड़ से 0.40% अधिक है. जून के दौरान प्रतिदिन औसतन 56,666 लाभार्थियों का नामांकन किया गया.

66.54% ग्रामीण

जून के अंत तक, 28.34 करोड़ लाभार्थियों या 66.54% लाभार्थियों को विभिन्न बैंकों की ग्रामीण और अर्ध-शहरी शाखाओं में सूचीबद्ध किया गया था. शेष 14.24 करोड़ लाभार्थी शहरी क्षेत्रों में थे और उन्होंने शहरी शाखाओं में खाते खोले.

42.59 करोड़ लाभार्थियों में से 33.67 करोड़, या 79.06%, जून के अंत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ पंजीकृत थे. यह 79.11% से मामूली गिरावट थी जिन्होंने मई के अंत में पीएसयू बैंकों के साथ खाते खोले थे.

बाकी को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (7.65 करोड़ या 17.98%) और निजी क्षेत्र के बैंकों (1.25 करोड़ या 2.95%) के बीच विभाजित किया गया था.

डेबिट कार्ड में लगातार गिरावट

डेबिट कार्ड जारी करने वाले जन-धन लाभार्थियों की संख्या में गिरावट आई है. जून के अंत में जारी किए गए डेबिट कार्डों की संख्या 310,965,964 करोड़ थी. वहीं, लाभार्थियों की कुल संख्या 425,876,394 थी. 73.01% लाभार्थियों को डेबिट कार्ड जारी किए गए.

Published - July 12, 2021, 04:22 IST