जनवरी से सितंबर महीने के दौरान इन्वेस्टमेंट बैंकर्स को मिला तीन साल में सबसे कम सलाहकार शुल्क: रिपोर्ट

वॉल स्ट्रीट ब्रोकरेज बोफा सिक्योरिटीज 4.4 प्रतिशत डील शेयर के लिए 33.5 मिलियन अमरीकी डालर के साथ छठे स्थान पर है.

Investment banking, investment bankers, advisory fees, investment bankers, advisory fees, equity capital markets

रिपोर्ट के अनुसार, एक्सिस बैंक को 46.7 मिलियन अमरीकी डालर या 6.1 प्रतिशत वॉलेट शेयर मिला है. PC: Pixabay

रिपोर्ट के अनुसार, एक्सिस बैंक को 46.7 मिलियन अमरीकी डालर या 6.1 प्रतिशत वॉलेट शेयर मिला है. PC: Pixabay

जनवरी से सितंबर 2021 के दौरान इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ने 761 मिलियन डलर सलाहकार शुल्क (advisory fees) के रूप में प्राप्त किये हैं. यह रकम तीन साल में सबसे कम है. एक रिपोर्ट से यह जानकारी पता लगी है. हालांकि, इस दौरान सौदों की संख्या तीन साल में सबसे अधिक रही है. इस अवधि में 90 बिलियन डॉलर के सौदे हुए हैं.

साल पहले नौ महीनों के दौरान एसबीआई कैप्स (SBI Caps) 8.6 प्रतिशत वॉलेट शेयर या 65.7 मिलियन अमरीकी डालर के साथ इस मामले में सबसे ऊपर है. इसके बाद मॉर्गन स्टेनली (48.1 मिलियन अमरीकी डालर के साथ 6.3 प्रतिशत) और जेपी मॉर्गन (47.5 मिलियन अमरीकी डालर के साथ 6.2 प्रतिशत) का स्थान है. वित्तीय बाजार डेटा प्रदाता Refinitiv की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. यह डेटा प्रदाता लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह के स्वामित्व वाली एक इकाई है.

रिपोर्ट के अनुसार, एक्सिस बैंक को 46.7 मिलियन अमरीकी डालर या 6.1 प्रतिशत वॉलेट शेयर मिला है. गोल्डमैन सैस 46.7 मिलियन अमरीकी डालर या 6.1 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा है और आईसीआईसीआई बैंक 40.4 मिलियन अमरीकी डालर या 5.3 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है.

वॉल स्ट्रीट ब्रोकरेज बोफा सिक्योरिटीज 4.4 प्रतिशत डील शेयर के लिए 33.5 मिलियन अमरीकी डालर के साथ छठे स्थान पर है. इसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक 32.8 मिलियन अमरीकी डालर या 4.3 प्रतिशत के साथ सातवें, सिटी 29.1 मिलियन अमरीकी डालर या 3.8 प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक 3.1 फीसदी डील शेयर के लिए 23.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ Avendus Capital 10वें स्थान पर है.

ईसीएम लीग तालिका में आईसीआईसीआई बैंक 2.5 बिलियन अमरीकी डालर व 11.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है. इसके बाद जेपी मॉर्गन और एक्सिस बैंक क्रमशः 9.5 प्रतिशत और 8.8 प्रतिशत के साथ हैं.

Published - October 11, 2021, 05:19 IST