इंटरनेट बैकिंग को इस तरह से घर बैठे कर सकते हैं शुरू, बैंक जाने की जरूरत नहीं

Internet Banking: आप एसबीआई नेट बैंकिंग के जरिए पासबुक प्रिंट, नकदी निकालना, डिमांड ड्राफ्ट, चेक-बुक एप्‍लीकेशन जैसे काम भी आसानी से कर सकते हैं.

SBI: No need to visit the bank to start internet banking

इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर

इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर

कोरोना के चलते कई राज्‍यों में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं लोग भी घरों के बाहर निकलने से बच रहे हैं. कोरोना को देखते हुए ज्‍यादातर लोग ऑनलाइन बैंकिंग (Internet Banking) का ही इस्‍तेमाल ज्‍यादा कर रहे हें. वहीं बैंक भी लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑनलाइन सुविधाएं दे रहे हैं. इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) या नेट बैंकिंग, बैंकिंग का वो जरिया है जो आपको कई तरह की सहूलियतें देता है. आप एसबीआई नेट बैंकिंग के जरिए पासबुक प्रिंट, नकदी निकालना, डिमांड ड्राफ्ट, चेक-बुक एप्‍लीकेशन जैसे काम भी आसानी से कर सकते हैं.

SBI में इस तरह से ऑनलाइन कर सकते हैं रजिस्‍टर

– सबसे पहले एसबीआई बैंक अकाउंट को खोलें
– अब सिंगल अकाउंट होल्डर एसबीआई एटीएम कार्ड से नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं
– SBI नेट बैंकिंग के होमपेज onlinesbi.com पर जाएं
– इसके बाद ‘New User Registration/Activation’ पर क्लिक करें
– अब ATM कार्ड को चुनें और अगर आपके पास ATM कार्ड नही है तो आगे की प्रक्रिया बैंक पूरी करता है
– टेम्परेरी यूजरनेम और नए पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें
– अपनी पसंद का यूजर का नाम बनाएं और यही आपका स्थायी यूजरनेम होगा
– नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद और लॉग-इन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड सेट करें और कुछ सवालों का चुनें और इसके जवाब तैयार करें
– अपनी बर्थ डेट, जन्‍म की जगह और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
– बैंक अकाउंट की जानकारी देखने के लिए ‘अकाउंट समरी’लिंक पर क्लिक करें

अगर आप ‘View only right’ के साथ रजिस्टर्ड हैं, तो अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के प्रिंटआउट के साथ अपने ‘Transaction right’ को एक्टिवेट करने के लिए अपनी शाखा से संपर्क करें.

इन बातों का रखें ध्‍यान

– नेट बैंकिंग के लिए अपना ATM कार्ड अपने पास रखें
– रजिस्ट्रेशन फॉर्म में वही मोबाइल नंबर दर्ज लिखें जो आपने पहले अकाउंट खोलने के समय फॉर्म में लिखा था
– अपनी पासबुक और चेक-बुक अपने पास जरूर रखें
– पासबुक में अकाउंट नंबर, CIF नंबर और शाखा की जानकारी जैसी कई जानकारी होती हैं
– अपने खाते की जानकारी किसी के साथ साझा न करें
– ओटीपी कभी भी किसी के साथ शेयर न करें
– अपना पासवर्ड और हिंट आंसर वहीं चुनें जो आपके लिए याद रखना आसान है, लेकिन किसी और के लिए याद रखना मुश्किल हो
– कभी भी बैंक डिटेल या नेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड या फोन, ईमेल पर ओटीपी के बारे में किसी को जवाब न दें.

Published - May 23, 2021, 12:23 IST