International Youth Day: PNB की प्रतिभा योजना दे रही है पढ़ाई के लिए लोन, जानें इसके फायदे

International Youth Day 2021, पंजाब नेशनल बैंक की प्रतिभा योजना युवाओं को देश के प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन मिलने पर एजुकेशन लोन उपलब्‍ध कराती है.

are you worried about school fees of your kid? here's the solution

कुछ एजुकेशन फाइनेंशिंग प्लेटफार्म ऐसे होते हैं, जो स्कूल को पूरी फीस एक बार में दे देते हैं.

कुछ एजुकेशन फाइनेंशिंग प्लेटफार्म ऐसे होते हैं, जो स्कूल को पूरी फीस एक बार में दे देते हैं.

आज इंटरनेशनल यूथ डे है. दुनियाभर में यूथ डे के लिए कई आयोजन किए जा रहे हैं. वहीं यूथ के लिए कई योजनाएं भी शुरू की गई है. पंजाब नेशनल बैंक ने भी युवाओं के लिए “प्रतिभा योजना” शुरू की है. इसी स्कीम के बारे में बताते हुए पंजाब नेशनल ने आज ट्वीट कर इंटरनेशनल यूथ डे की बधाई दी है. बैंक ने ट्वीट कर लिखा कि हमें परवाह है युवाओं के सपनों की, इसलिए हमारी ओर से युवाओं के लिए पीएनबी प्रतिभा योजना. पीएनबी प्रतिभा युवाओं की पढ़ाई के लिए एक वित्तीय सहायता योजना है.

क्या है PNB प्रतिभा योजना ?

यह योजना युवाओं की पढ़ाई के लिए फाइनेंशियल हेल्प देती है. अगर किसी स्टूडेंट को देश के प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन मिल गया है और उसे पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत है तो PNB की यह योजना उसकी मदद करती है. PNB की इस खास स्कीम के जरिए छात्र एजुकेशन लोन (Education Loan) ले सकते हैं.

देश के प्रतिष्ठित कॉलेजों के लिए मिलता है लोन

PNB प्रतिभा योजना के जरिए देश के किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन के लिए लोन दिया जाता है. इन कॉलेजों में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस स्कूल आदि शामिल हैं. इसके अलावा भी देश में कई अन्य तरह के कॉलेज भी हैं जिनमें एडमिशन के लिए PNB प्रतिभा योजना के तहत लोन दिया जाता है.

प्रतिभा योजना का क्या है फायदा

PNB प्रतिभा योजना के जरिए जो लोन दिया जाता है उसमें कॉलेज, स्कूल और हॉस्टल की फीस भी शामिल रहती है. इसके अलावा लाइब्रेरी, लेबोरेट्री, एलआईसी, बिल्डिंग फंड आदि भी लोन में शामिल होते हैं. लोन लेने वाले स्टूडेंट इसके जरिए किताबें, यूनिफॉर्म, तकनीकी सामान भी खरीद सकते हैं.

लोन लेने के लिए किन चीजों की होगी जरूरत

PNB प्रतिभा योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए. आवेदक के पास आईडी प्रूफ के साथ ही कॉलेज में एडमिशन का लेटर भी होना चाहिए. आवेदक को पढ़ाई पूरी करने के बाद लोन चुकाने की छूट दी जाती है. PNB प्रतिभा योजना के तहत 15 साल की अवधि के लिए लोन लिया जा सकता है.

Published - August 12, 2021, 02:51 IST