इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के ग्राहकों को अब डोर स्टेप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क देना होगा. आईपीपीबी ने आपने डोर स्टेप बैंकिंग पर बैंकिंग शुल्क में कुछ बदलाव किए हैं.यदि आप डोर स्टेप बैंकिग का लाभ उठाना चाहते हैं तो 1 अगस्त 2021 से आपको 20 रुपये अतिरिक्त जीएसटी जोड़ कर देना होगा. 1 अगस्त से इसे लागू कर दिया जाएगा. अब तक, डोर स्टेप बैंकिंग (डीएसबी) सुविधा मुफ्त है.
क्या है आईपीपीबी की डोर स्टेप बैंकिंग
डीएसबी सेवाओं के साथ, आईपीपीबी ग्राहक भी अपने घरों में बैठकर आराम से बैंकिंग सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. इसी सेवा को डोर स्टेप सर्विस कहा जाता है. इस सेवा के तहत आपको अपने नियमित बैंकिंग लेनदेन के लिए अपना घर छोड़कर बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. आईपीपीबी की डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा में लगभग सभी सेवाएं शामिल हैं, मसलन खाता खोलना, नकद जमा और निकासी, 24×7 धन हस्तांतरण, रिचार्ज और बिल भुगतान या जीवन बीमा और सामान्य बीमा खरीदना इत्यादि.
आईपीपीबी खाते से संबंधित सेवाओं में आईपीपीबी और डाकघर खाते को जोड़ना, पैन अपडेट करना, नामांकन विवरण, खाता विवरण का अनुरोध करना, स्थायी निर्देश जारी करना, क्यूआर कार्ड जारी करना आदि शामिल हैं. बैंकिंग जरूरतों को स्थानीय डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा सुरक्षित रूप से संभाला जाता है.
कम ब्याज कमाने वाले ग्राहक
इसके अलावा, ग्राहकों को अपने बचत खाते की शेष राशि पर भी कम ब्याज मिलेगा. क्योंकि आईपीपीबी ने कुछ समय पहले ही बचत खातों के सभी ग्राहक प्रकारों पर अपनी ब्याज दर को संशोधित किया है. ये नई दरें इसी माह यानि 1 जुलाई 2021 से लागू हो चुकी हैं. 1 लाख रुपये तक की शेष राशि पर, ब्याज दर को 2.5 फीसद कर दिया गया है. पहले ब्याज दर 2.75 फीसद प्रतिवर्ष था. अमूमन ब्याज का भुगतान ग्राहक को उसके तिमाही आधार पर किया जाता है.