अगर आपका बैंक अकाउंट इनएक्टिव हो गया है तो आप उसे आसानी से एक्टिव करा सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई बार खाते में कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं होने पर बैंक उसे इनएक्टिव कर देता है. ऐसे में अकाउंट को दोबारा एक्टिव कराना होता है. अगर आपका अकाउंट भी इनएक्टिव हो चुका है तो आप उसे ऐसे एक्टिव करा सकते हैं.
स्टेट बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले खाता धारक को अपने खाते और एठीएम को ऑपरेट करने के लिए केवाईसी अपडेट करने की जरूरत है. साथ ही होम ब्रांच में निकासी की आवश्यकता है. सीधे शब्दों में समझें तो एटीएम आपके सबसे पहले अपने बैंक जाना होगा, जहां आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे, जिसमें पहचान पत्र, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासबुक आदि शामिल है. साथ ही होम ब्रांच से एक बार अकाउंट से कुछ पैसे निकालने होंगे, जिसके बाद आपका खाता फिर से शुरू हो जाएगा.
आपको बता दें कि SBI ने पिछले साल ऐलान किया था कि सभी सेविंग बैंक खाते पर एवरेज मिनिमम बैलेंस को माफ कर दिया गया है. नियम के मुताबिक मेट्रो शहरों में एसबीआई सेविंग खाते पर एएमबी 3,000 रुपये, अर्ध शहरी क्षेत्रों में एएमबी 2,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों की एसबीआई शाखा में सेविंग अकाउंट पर एएमबी 1,000 रुपये रखी गई थी. बैंक ने इस राशि को बनाए रखने के नियम को हटा दिया था. मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 5-15 रुपये प्लस जीएसटी जोड़कर वसूला जाता था. इसी के साथ स्टेट बैंक ने एसएमएस चार्ज भी माफ कर दिया था.
एसबीआई SBI में बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से 09223766666 पर BAL लिख कर मैसेज भेजना होगा. इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिनि स्टेटमेंट और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां मिलेंगी.