इस तरह ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं अपनी पॉसबुक, जाने पूरा तरीका

नजदीकी एटीएम पर जाकर अपने अकाउंट की पासबुक को अपडेट कर सकते हैं. SBI कई जगह पासबुक प्रिटिंग कियोस्क की सर्विस स्वयं के नाम से देता है.

SBI passbook, SBI passbook update, How to print SBI passbook, SBI Swayam Kiosk, SBI bank account, SBI Internet banking, SBI SWAYAM kiosk machine

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स को पासबुक अपडेट कराने के लिए एक खास सुविधा देता है. इसके लिए अब ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होती. किसी भी नजदीकी एटीएम पर जाकर अपने अकाउंट की पासबुक को अपडेट कर सकते हैं. SBI कई जगह पासबुक प्रिटिंग कियोस्क (SBI Passbook) की सर्विस स्वयं (Swayam kiosk) के नाम से देता है. किसी भी बैंक के लिए पासबुक उस कस्टमर के फाइनेंशियल हेल्थ का सबसे अहम इंटरनल रिकॉर्ड होता है. बार कोड टेक्नोलॉजी से अकाउंट की डीटेल्स को पासबुक पर प्रिंट किया जा सकता है.

महज कुछ क्लिक्स में अपडेट होगा पासबुक

सेविंग अकाउंट (Saving account), रेकरिंग अकाउंट (Recording account) और पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) की डिटेल्स को प्रिंट कर सकते हैं. स्वयं एक ऑटोमेटिक प्रिंटिंग मशीन है, जो एटीएम के साथ लगी होता है. SBI कहता है कि पासबुक (SBI Passbook) अपडेट कराने के लिए लाइन में लगने की अब जरूरत नहीं है. आप स्वयं मशीन से महज कुछ क्लिक्स से पासबुक को अपडेट कर सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं. बैंक के मुताबिक, YONO Lite app में एम-पासबुक फीचर के जरिए भी पासबुक अपडेट की जा सकती है.

कैसे काम करता है स्वयं?

– सेल्फ सर्विस (Swayam kiosk) पासबुक प्रिंटर एक ऑटोमेटेड मशीन है.
– स्वयं मशीन प्रिंट का काम बारकोड टेक्नोलॉजी से करती है. पहली बार अपनी ब्रांच से बारकोड स्टिकर (barcode sticker) लेना होगा.
– बार स्टिकर मिलने के बाद स्वयं कियोस्क मशीन में अपनी भाषा चुननी होती है.
– पासबुक को मशीन के अंदर डालकर प्रिंट कमांड देनी होती है.
– अगर एक पेज से ज्यादा पेज पर प्रिंटेड है तो पेज पलट लें.
– बिना किसी झंझट के आपकी पासबुक अपडेट हो जाएगी.

SBI Yono App से m-पासबुक

– सबसे पहले SBI योनो ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
– अपनी अकाउंट डीटेल्स के साथ ऐप में लॉगिन करें.
– लॉगिन करने के बाद आपको अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
– माय बैलेंस सेक्शन पर जाकर क्लिक करें.
– अब यहां सेविंग अकाउंट सलेक्ट करें
– क्लिक करने पर आप सभी ट्रांजेक्शन को यहां देख पाएंगे.
– अब एम-पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इंटरनेट बैंकिंग से चेक करें स्टेटमेंट

– सबसे पहले बैंक के बेवसाइट पर https://www.onlinesbi.com/पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन करें.
– पेज खुलने पर माय अकाउंट्स एंड प्रोफाइल पर जाएं.
– बाईं तरफ ​दिए गए क्विक लिंक्स में अकाउंट स्टेटमेंट पर जाएं.
– अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें. अगर एक ही अकाउंट है तो उस पर क्लिक करें.
– स्टेटमेंट पीरियड के लिए डेट सेलेक्ट कर सकते हैं.
– स्टेटमेंट देखने या डाउनलोड करने के​ लिए विकल्प चुनें और go पर क्लिक करें.
– अब आपकी अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगी.

Published - July 28, 2021, 04:27 IST