इस तरह से ले सकते हैं पर्सनल लोन, जानिए क्‍या हैं फायदे

एक मिस्क कॉल या SMS के जरिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं. SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ग्राहकों को इस लोन से जुड़ी जानकारी दी है.

Fixed Deposit, FD, OD, Overdraft, loan against FD, bank, interest rate

इस कंपनी पर तमिलनाडु सरकार का पूर्ण स्वामित्व है और ये कंपनी एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के तौर पर RBI के साथ रजिस्टर्ड है

इस कंपनी पर तमिलनाडु सरकार का पूर्ण स्वामित्व है और ये कंपनी एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) के तौर पर RBI के साथ रजिस्टर्ड है

Personal Loan: पैसों की जरूरत है तो SBI है ना… कुछ इसी तर्ज पर देश का सबसे बड़ा बैंक आपके लिए आसान शर्तों पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. अगर आपको भी पर्सनल लोन की जरूरत है तो चुटकियों में आपको लोन मिल जाएगा. इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नई सुविधा शुरू की है. सिर्प एक मिस्क कॉल या SMS के जरिए आप पर्सनल लोन (Personal Loan) ले सकते हैं. SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर ग्राहकों को इस लोन से जुड़ी जानकारी दी है. खास बात ये है लोन के लिए आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होगी. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे लोन ले सकते हैं-

सबसे कम ब्याज पर मिल रहा लोन
SBI ने ट्विटर किया कि अब पर्सनल लोन लेना और भी ज्यादा सुविधाजनक हो गया है. आपको सिर्फ 7208933142 नंबर पर मिस कॉल देना है और फिर बैंक आपको कॉल बैक करेगा. SBI के ट्वीट के मुताबिक, एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन (Personal Loan) सर्विस में झटपट पर्सनल लोन मिल रहा है. इस लोन का ब्‍याज भी सबसे कम 9.60 फीसदी है.

क्या हैं पर्सनल लोन के फीचर्स?
नई एक्सप्रेस क्रेडिट फैसिलिटी में आप 20 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. लोन की ब्याज दर 9.60 फीसदी है, जो बाकी बैंकों की तुलना में काफी कम है. लोन के प्रोसेसिंग चार्ज (Processing fee) को भी काफी कम रखा गया है. लोन के लिए कम से कम जरूरी डॉक्युमेंट्स देने होंगे. इसके अलावा लोन पर जीरो हिडेन कॉस्ट है. इसके लिए आपको कोई सिक्योरिटी या गारन्टी नहीं देनी है.

कितना लोन मिलेगा?
SBI इस स्‍कीम में 25 हजार रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक लोन (Personal Loan) ऑफर कर रहा है. साथ ही 5 से 20 लाख रुपए की ओवरड्राफ्ट सर्विस भी मिल रही है. अगर आप SMS के जरिए लोन की जानकारी लेना चाहते हैं तो मैसेज में “PERSONAL” लिखकर 7208933145 पर भेज दें.

किन लोगों को मिलेगा लोग?
– SBI में आपका सैलरी अकाउंट (SBI Salary account) होना चाहिए.
– आपकी मंथली सैलरी 15000 रुपए या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
– EMI/NMI रेश्यो 50 प्रतिशत से कम.
– SBI सैलरी अकाउंट होल्डर को केंद्र/राज्य/अर्ध सरकारी, केंद्रीय PSU, लाभकारी राज्य PSUs या चयनित कॉर्पोरेट्स के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत होना चाहिए.

ऑफिशियल लिंक पर मिलेगी पूरी जानकारी
लोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी SBI की ऑफिशियल साइट या इस लिंक https://bank.sbi/web/personal-banking/loans/personal-loans/xpress-credit-personal-loan पर क्लिक करके ले सकते हैं.

Published - July 14, 2021, 05:03 IST