इस तरह से चुन सकते हैं सही कार लोन, बहुत काम आएंगी आपके ये टिप्‍स

आप सभी कीमत और चार्ज को समझते हैं. खास तौर पर प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट चार्ड और ब्याज के टाइप (फिक्स्ड या फ्लोटिंग) को चेक करें.

CAR LOAN, BANK LOWEST INTEREST RATES FOR CAR LOAN, KIA, Bankbazaar.com, PUNJAB AND SINDH BANK

बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं

बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं

car loan: सही कार लोन कैसे चुना जाए कई बार इसे लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड जाता है. लेकिन अगर कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो आप अपने लिए सही कार लोन चुन सकते हैं. आज हम आपको ऐसे टिप्‍स देने जा रहे हैं जो सही कार लोन को चुनने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं. आपको बस इन बातों का ध्‍यान रखना है. इससे आपको किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा.

जिस बैंक में आपका अकाउंट है पहले वहां संपर्क करें

ऐसे बैंक से लोन लेना, जिसका आपके साथ पहले से रिलेशनशिप है, इससे आपका बहुत समय बच सकता है. इसके साथ इससे कोई परेशानी या रूकावट का सामना नहीं करना पड़ता और पैसे की भी बचत होती है. कुछ बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को कार लोन के साथ कई बेनेफिट्स देते हैं, जैसे नेटबैंकिंग के जरिए कुछ सेकेंट में लोन मिलना, जीरो डॉक्यूमेंटेशन और आकर्षक दरें.

प्रोसेसिंग फीस चेक करें

यह महत्वपूर्ण है कि आप ऐसे डीलर से कार खरीदें, जिसका उस बैंक के साथ रिलेशनशिप हो, जो आपको सबसे बेहतर फाइनेंस डील पेश कर सकते हैं. यह सुनिश्चित करें कि आप सभी कीमत और चार्ज को समझते हैं. खास तौर पर प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमेंट चार्ड और ब्याज के टाइप (फिक्स्ड या फ्लोटिंग) को चेक करें.

इस बात की जानकारी करें

ज्यादातर बैंकों का योग्यता का अलग-अलग मापदंड है. नई कारों और पुरानी कारों के लिए अलग मापदंड तय किए गए हैं. अगर आप प्री-ओन्ड कार खरीदते हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आपका बैंक उसे फाइनेंस करे. स्टैंडर्ड मापदंड के साथ, अलग-अलग बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं.

लोन सही राशि का लें

क्या बैंक आपको कार लोन देने से पहले ज्यादा डाउन पेमेंट मांग रहा है? लोन ऑन-रोड प्राइस या एक्स-शोरूम प्राइस किस पर दिया जा रहा है? इससे आपकी कार लोन की राशि पर बड़ा अंतर आ सकता है. इसलिए इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

क्रेडिट स्‍कोर का रखें ध्‍यान

कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले, यह सुनिश्चित कर लें कि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपका ज्यादा लोन की राशि मिलेगी. इसके साथ कार लोन जल्दी और बेहतर दरों पर भी मिलेगा.

Published - October 12, 2021, 04:22 IST