SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, 3 घंटे बंद रहने वाले हैं बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म, समय पर निपटा लें काम

4 सितंबर को 22.35 बजे से 5 सितंबर को 01.35 बजे तक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और योनो बिजनेस की सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी.

SBI is giving an opportunity to buy cheap property through e-auction, know details

SBI ग्राहकों को सस्ते दाम में महंगी प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है

SBI ग्राहकों को सस्ते दाम में महंगी प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है

SBI Alert: भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक निर्धारित रखरखाव गतिविधि के कारण कुछ समय के लिए बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे. बैंक ने इसकी सूचना ट्विटर पर दी है. एसबीआई के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म जैसे योनो (Yono), योनो लाइट (Yono Lite), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) और योनो बिजनेस (Yono Business) 4 सितंबर को 22.35 बजे से 5 सितंबर को 01.35 बजे तक उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारा सहयोग करें, क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं. मेंटेनेंस गतिविधियों के चलते 4 सितंबर को 22.35 बजे से 5 सितंबर को 01.35 बजे तक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और योनो बिजनेस की सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी.

बैंक हर महीने नियमित मेंटेंनेंस गतिविधियां यह सुनिश्चित करने के लिए करता है कि उसके ग्राहक फ़िशिंग गतिविधियों के शिकार न हों. एसबीआई ने जून, जुलाई और अगस्त में इसी तरह की रखरखाव गतिविधियों को अंजाम दिया था.

इससे पहले SBI ने मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक नई सुरक्षा सुविधा शुरू की है. इसे सिम बाइंडिंग फीचर कहा जाता है. अपने 46 करोड़ ग्राहकों को धोखेबाजों से बचाने के लिए देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने देश में पहली बार यह अनूठी सुविधा शुरू की है. सिम बाइंडिंग फीचर के साथ योनो और योनो लाइट केवल उन्हीं डिवाइस पर काम करेंगे, जिनके मोबाइल नंबर बैंक के साथ पंजीकृत हैं. कोई अन्य फोन नंबर या डिवाइस किसी भी बैंक खाते में मोबाइल बैंकिंग सुविधा तक नहीं पहुंच सकता है.

Published - September 4, 2021, 03:51 IST