सिंडिकेट बैंक के हैं ग्राहक तो कर लें ये काम, तीन दिन बाद लेनदेन करना हो जाएगा मुश्किल

IFSC:1 जुलाई के बाद यह कोड काम नहीं करेगा और उन्हें नए कोड की जरूरत होगी.डिजिटल बैंकिंग के लिए IFSC कोड बहुत जरूरी होता है.

SBI Current Account:

बैंक ने कहा है कि PNB के टोल-फ्री नंबर 1800-180-2222 पर कॉल कर के नई चेकबुक से जुड़ी किसी भी तरह की समस्याओं का निवारण पाया जा सकता है

बैंक ने कहा है कि PNB के टोल-फ्री नंबर 1800-180-2222 पर कॉल कर के नई चेकबुक से जुड़ी किसी भी तरह की समस्याओं का निवारण पाया जा सकता है

IFSC: सिंडिकेट बैंक के ग्राहक हैं, तो सतर्क हो जाइए. तीन दिन बाद आपका लेनदेन करना मुश्किल हो गया है. 30 जून के बाद सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों पहले से प्रयोग कर रहे आईएफएससी (IFSC) कोड का इस्‍तेमाल नहीं कर सकेंगे.

ऐसे में आपको ये IFSC कोड अपडेट करना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 1 जुलाई से लेनदेन करना मुश्‍किल हो जाएगा.

ये है मामला

अगस्त 2019 में निर्मला सीतारमण ने 10 सरकारी बैंकों का मर्जर कर दिया था. छह बैंकों का विलय चार बैंकों में किया गया था. जैसा जानते हैं अलग-अलग बैंकों के लिए IFSC कोड की डेडलाइन अलग-अलग थी.

सिंडिकेट बैंक के ग्राहक अभी तक पुराना कोड इस्तेमाल कर रहे हैं. 1 जुलाई के बाद यह कोड काम नहीं करेगा और उन्हें नए कोड की जरूरत होगी.

डिजिटल बैंकिंग के लिए IFSC कोड बहुत जरूरी होता है. अगर आप गलत IFSC कोड डालेंगे तो ट्रांजेक्शन नहीं होगा. ऐसे में अगर आपका भी सिंडीकेट बैंक में अकाउंट है, तो 30 जून तक इसे अपडेट कर लें नहीं तो ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएगा.

दोनों बैंक के IFSC कोड में ये अंतर

केनरा और सिंडिकेट बैंक के IFSC कोड में अंतर है. जैसे केनरा बैंक का कोड CNRB से शुरू होता है, जबकि सिंडीकेट बैंक का SYNB से. ऐसे में सिंडीकेट बैंक के ग्राहकों को नए IFSC कोड का इस्‍तेमाल करना होगा.

ऐसे पता लगाएं नया IFSC कोड

इसे अपडेट किया जा सकता है. नया IFSC कोड पता करने के लिए पहले केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. यहां आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी.

क्या होता है IFSC कोड?

IFSC Code का पूरा नाम है “Indian Finance System Code” (भारतीय वित्तीय प्रणाली सहिंता). जो की हर एक Bank Branch का Unique Code होता है. ये 11 Character का code होता है. RBI ने हर एक शाखा को एक ही IFSC Code दिया है.

Published - June 28, 2021, 12:01 IST