अपना Credit score बनाना चाहते हैं बेहतर तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान

यदि आपका क्रेडिट कार्ड बिल लंबित है, तो इसे तत्काल चुकाएं. इससे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा.

cibil, Cibil Score, Credit Score, Credit Score Vs Cibil Score, Interest rates, Loan, loan rejection

आपके पहले क्रेडिट कार्ड से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की जानकारी मिलती है.

आपके पहले क्रेडिट कार्ड से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की जानकारी मिलती है.

Credit score: जब बात क्रेडिट स्कोर की आती है, तो इसमें सुधार का हमेशा चांस रहता है. हो सकता है कि अगर आपने अपने क्रेडिट स्कोर पर बहुत अधिक ध्यान न दिया हो, तो यह अच्छा न हो. किंतु, इसे सुधारने की प्रक्रिया बहुत जटिल भी नहीं है. आइए इसके बारे में समझें:

कर्ज खत्म करने की कोशिश करें

यदि आपका क्रेडिट कार्ड बिल लंबित है, तो इसे तत्काल चुकाएं. इससे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा. इसके अलावा, आप अपने दूसरे कर्जों का भुगतान भी जल्द से जल्द करने की कोशिश करें. इससे आप कर्ज से तो मुक्त होगें ही, साथ ही आपके स्कोर में इजाफा होगा.

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर लगातार नजर रखें

जानकारी ही सबसे बड़ी समझदारी होती है. आप मुफ्त में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं. इससे आपको उसकी बारीकियों का समझने में आसानी होगी और कोई खामी नजर आती है तो आप उसे दूर कर पाएंगे. इसलिए नियमित अंतराल पर इस रिपोर्ट का आंकलन करते रहें.

कर्ज के लिए इंतजार करें

मान लीजिए, आपका क्रेडिट स्कोर 675 है और आप लोन का आवेदन करना चाहते हैं. हो सकता है कि कोई बैंक आपको तत्काल लोन देने के लिए राजी हो जाए, किंतु ज्यादातर बैंक यह मान सकते हैं कि आप कर्ज के योग्य नहीं हैं. इस स्थिति में पहले आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के तरीकों पर विचार करें. चाहें तो इसके लिए महीनेभर का इंतजार कर लें. बढ़े क्रेडिट स्कोर के साथ लोन एप्लाई करने से कम दरों पर भी लोन मिलने की संभावना बनी रहती है.

सबसे पुराने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें

अक्सर हम, जरूरत न रहने की स्थिति में, पुराने बैंक खातों को बंद कर देते हैं या फिर इस्तेमाल नहीं करते. लेकिन यह बात क्रेडिट कार्ड के मामले में फिट नहीं बैठती. दरअसल, आपके पहले क्रेडिट कार्ड से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की जानकारी मिलती है. अक्सर बैंक इसे सकारात्मक तरीके से लेते हैं. इससे बैंक को सामने आपकी अनुभवी छवि बनती है. इसलिए, अपने पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद करने से बचने की कोशिश करनी चाहिए.

Published - October 12, 2021, 10:30 IST