इस प्राइवेट बैंक में है अकाउंट तो रखें ध्‍यान, बैंक ने ATM से रुपये निकालने के शुल्‍क में किया है बदलाव 

बैंक ने अपने ब्रांच एटीएम से प्रति माह कुल 4 मुफ्त नकद लेन-देन की अनुमति दी है. वहीं नि:शुल्क सीमा से अधिक लेन-देन पर 150 रुपए शुल्क देना होगा.

You can withdraw money from ATM even without a debit card, what is the way to know

कार्डलेस कैश विड्रॉल सर्विस 24×7 कैश निकालने के लिए एक आसान और सुरक्षित तरीका है.

कार्डलेस कैश विड्रॉल सर्विस 24×7 कैश निकालने के लिए एक आसान और सुरक्षित तरीका है.

आईसीआईसीआई बैंक ने भी एसबीआई की तरह अब एटीएम, चेक बुक और अन्य वित्तीय लेनदेन से नकद निकासी के लिए शुल्क में संशोधन करने का मन बनाया है. ये बदलाव अगले महीने से लागू होगा. संशोधित शुल्क वेतन खातों सहित घरेलू बचत खाताधारकों के लिए भी लागू होंगे. आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक महीने में 6 मेट्रो स्थानों (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) में पहले 3 लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय सहित) मिलेंगे.

अन्य सभी स्थानों पर, पहले पांच लेनदेन निःशुल्क होंगे. इसके बाद, बैंक 20रुपए प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.50 रुपए प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन चार्ज करेगा. ये शुल्क सिल्वर, गोल्ड, मैग्नम, टाइटेनियम और वेल्थ कार्डधारकों के लिए लागू होंगे.

4 निशुल्‍क लेनदेन की ही है अनुमति

आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ब्रांच एटीएम से प्रति माह कुल 4 मुफ्त नकद लेन-देन की अनुमति दी है. वहीं नि:शुल्क सीमा से अधिक लेन-देन पर 150 रुपए शुल्क देना होगा.

25 हजार से अधिक के लेनदेन पर लगेंगे रुपये

दूसरे ब्रांच से प्रतिदिन 25,000 रुपए तक के नकद लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं होगा. मगर इससे अधिक के ट्रांजैक्शन पर 5 रुपए प्रति 1,000 के लेनदेन पर लगेगा. मासिक शुल्क 150 तक हो सकता है.

थर्ड पार्टी के जरिए लेनदेन की सीमा 25,000 रुपए प्रति दिन निर्धारित की गई है. इससे अधिक के ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए प्रति लेन-देन चुकाना होगा.

एक साल में 25 पन्नों वाली चेक बुक के लिए शुल्क शून्य होगा. इस सीमा से ऊपर, बैंक 10 पत्तों की प्रत्येक अतिरिक्त चेक बुक के लिए 20 रुपए चार्ज करेगा.

आईसीआईसीआई के नियमित और वेतन खाते से एक महीने में पहले 4 लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. उसके बाद 5 रुपए प्रति हजार रुपये या उसी महीने में न्यूनतम 150 रुपए कटेगा.

Published - July 11, 2021, 03:27 IST