इन बैंकों में है अकाउंट तो इस तरह तुरंत पता कर लें अपना IFSC कोड

बैंकों के खाताधारकों को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का लाभ जारी रखने के लिए वेब पोर्टल पर अपने IFSC कोड अपडेट करने के लिए कहा गया है.

IFSC Code, Dena Bank, Vijaya Bank, Indian Financial System code, Bank of Baroda IFSC, IFSC Change from 1 March, RBI, Vijaya bank customer new code

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

अब जितने रुपए भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे

बीते दिनों कई बैंकों का सरकार ने मर्जर किया है. जिसमें सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक, यूनाइटेड बैंक आदि शामिल हैं. अगर आपका खाता इन बैंकों में है तो आपको बता दें कि अब पुराने IFSC कोड बेकार हो गए हैं. अब आपको नए कोड पता करने होंगे. इसके बिना आप नेट बैंकिंग या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि काम नहीं करेंगे. इसके लिए बैंक ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही नया IFSC कोड हासिल कर सकते हैं.

सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक वे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं जिनका विलय हो चुका है. इसके कारण, इन बैंकों के पुराने आईएफएससी कोड बेकार हो गए हैं. इन बैंकों के खाताधारकों को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का लाभ जारी रखने के लिए वेब पोर्टल पर अपने IFSC कोड अपडेट करने के लिए कहा गया है.

ऐसे पता करें कोड

पुराने IFSC कोड के बदले नया कोड लेने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक प्रमाण की एक सॉफ्टकॉपी जमा करनी होगी. ऑनलाइन संशोधन के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हो उससे रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.

अपना IFSC कोड बदलने के लिए, आपको अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर अपना विवरण भरकर नए IFSC कोड के लिए पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ग्राहक बैंकों के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करके मदद ले सकते हैं.

बैंक ब्रांच से भी कर सकते हैं पता

अगर आपका खाता ऐसे बैंकों में था जिनका मर्जर हो गया है तो आपको नए IFSC कोड हासिल करने के लिए अपने पुराने पासबुक और चेकबुक को बैंक को सौंपना होगा. इसके बदले वे आपका अपडेटेड डिटेल्स वाला पासबुक और चेकबुक देंगे.

Published - July 11, 2021, 11:09 IST