क्रेडिट कार्ड पर ले रहे हैं लोन तो इन बातों का रखें ख्‍याल

यूं तो क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना फायदे का सौदा है, लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो मोटा नुकसान उठाना पड़ेगा.

ATM Card, Debit Card, Credit Card, ATM card Vs Debit card, ATM card Vs credit card, Debit card vs ATM card, Debit card vs credit card

ब्याज दर पहले से तय होती है और एक समान रहती है. क्रेडिट कार्ड पर 35-40 फीसदी ब्याज लगता है

ब्याज दर पहले से तय होती है और एक समान रहती है. क्रेडिट कार्ड पर 35-40 फीसदी ब्याज लगता है

Credit Card loan: बढ़ते खर्च के बीच क्रेडिट कार्ड एक ऐसा ऑप्शन है, जो आपको खर्च करने से रोकता नहीं. बल्कि कैश की किल्लत में भी खुलकर खर्च करने का मौका देता है. लेकिन, जब आपको बड़े अमाउंट की जरूरत हो तो लोन ही सबसे बेहतर विकल्प दिखाई देता है. कुछ लोग इसमें कन्फ्यूज रहते हैं कि कौन सा लोन लें. यूं तो क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना फायदे का सौदा है, लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो मोटा नुकसान उठाना पड़ेगा. इसलिए जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड पर लोन लेने से पहले ये बातें ध्यान रखें.

आपकी क्रेडिट लिमिट पर मिलेगा लोन

क्रेडिट कार्ड लेते वक्त उसकी एक लिमिट तय की जाती है. इससे ऊपर खर्च करने की छूट नहीं मिलती. आपकी इसी क्रेडिट लिमिट पर लोन अप्रूव होता है. हालांकि, ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर प्री-अप्रूव्ड लोन मिलता है. क्रेडिट कार्ड की जितनी लिमिट होगी, उससे ऊपर लोन ऑफर नहीं किया जाएगा. हालांकि, ब्याज दरें क्रेडिट कार्ड के ब्याज की तुलना में काफी कम होती हैं. क्योंकि, इस लोन को पर्सनल लोन की तरह माना जाता है. ब्याज दर पहले से तय होती है और एक समान रहती है. क्रेडिट कार्ड पर 35-40 फीसदी ब्याज लगता है. वहीं, इसके लोन पर 11-13 फीसदी तक ब्याज लगता है.

Published - August 8, 2021, 03:22 IST