क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने में आ रही है परेशानी तो इन तरीकों से दूर करें

अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड बिल या अमाउंट को दूसरे कार्ड पर ट्रांसफर करा सकते हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 3, 2021, 02:57 IST
SBI credit card holders will get discounts on purchases made at Metro Cash & Carry and D Mart

SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स ध्यान दें कि यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2021 तक वैलिड है और न्यूनतम लेनदेन 8000 रुपये होना चाहिए.

SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स ध्यान दें कि यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2021 तक वैलिड है और न्यूनतम लेनदेन 8000 रुपये होना चाहिए.

कोरोना काल में कई लोगों को अपना खर्च चलाने के लिए क्रेडिट कार्ड का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों का क्रेडिट कार्ड बिल बढ़ गया है जिसे चुकाने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप भी पैसों की तंगी के चलते क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर पा रहे हैं तो टेंशन न लें. हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जो आपके बिल को आसानी से भरने में कारगर साबित हो सकते हैं.

कार्ड का बैलेंस दूसरे क्रेडिट कार्ड पर ट्रांसफर कराएं

अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं तो अपने क्रेडिट कार्ड बिल या अमाउंट को दूसरे कार्ड पर ट्रांसफर करा सकते हैं. यदि आप बकाया रकम को दूसरे कार्ड पर शिफ्ट करते हैं तो आपको अलग क्रेडिट पीरियड मिल जाता है. ऐसे में बिना ब्याज में इजाफा हुए आपको पेमेंट करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम मिल जाता है.

बिल को EMI में कराएं कन्वर्ट

जब आप क्रेडिट कार्ड से किसी तरह की खरीदारी करते हैं और उसका बिल समय पर नहीं भरते, तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. इससे बचने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल को ईएमआई में कन्वर्ट करा सकते हैं.

इससे आपको कुछ महीनों तक एक्स्ट्रा ब्याज देना होगा, लेकिन बिल भरने में काफी आसानी हो जाएगी. बिल को ईएमआई में कन्वर्ट कराने पर अमूमन बैंक 2% महीना तक इंटरेस्ट चार्ज लेती है. सही वक्त पर बिल भरने से आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होगा.

मिनिमम बिल का करें भुगतान

क्रेडिट कार्ड का बिल अगर आप इकट्ठे जमा नहीं कर सकते हैं तो आप इसमें क्रेडिट कार्ड बिल का मिनिमम ड्यू का भुगतान विकल्प चुन सकते हैं. इससे आपको बिल का मिनिमम अमाउंट यानी करीब 5% तक भुगतान करना होगा.

बची हुई 95% राशि के भुगतान के लिए आपको अतिरिक्त समय मिल जाएगा. हालांकि बचा हुआ अमाउंट अगले बिलिंग पीरियड में 3-4% ब्याज के साथ जुड़कर आएगा.

पर्सनल लोन का भी है विकल्प

क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. इससे आप तुरंत बिल का भुगतान कर सकेंगे. हालांकि पर्सनल लोन लेने पर आपको उसकी किस्त भी चुकानी होगी, लेकिन इसके लिए आपको पर्याप्त समय मिल जाएगा.

रिवॉर्ड पॉइंट और कैश बैक का उठाएं फायदा

अगर क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक ने अभी तक बिल जनरेट नहीं किया है, तो आप अपने रिवार्ड पॉइंट्स और कैशबैक का लाभ लें. आप इन्हें क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए उपयोग कर सकते हैं.

Credit Card के जरिए करें क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करते समय क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन नहीं होता है. लेकिन पेटीएम ऐप की मदद से आप क्रेडिट कार्ड के जरिए भी अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करना होगा. हालांकि क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करने पर 2.07-3.07 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज देना होता है.

Published - September 3, 2021, 02:57 IST