IDFC First Bank दे रहा है 10,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर, जल्द उठाएं फायदा

IDFC First Bank: कस्टमर्स ऑफर का फायदा 4 नवंबर तक उठा सकेंगे. इस दौरान कस्टमर्स कहीं भी डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो उन्हें 1 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा

Fuel Credit Card

डेबिट कार्ड के उपयोग पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

डेबिट कार्ड के उपयोग पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

त्योहारों शुरू होने के साथ ही बैंकों ने अपने कस्टमर्स के लिए ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है. कई बैंकों ने लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है तो कई ने होम लोन की ब्याज दर घटा दी है. ऐसे में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) भी अपने कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. बैंक अपने डेबिट कार्ड कस्टमर्स को तगड़ा कैशबैक दे रहा है. बैंक ने ट्वीट कर इस ऑफर की जानकारी दी है. बैंक के मुताबिक कुछ कैटेगरी को छोड़कर डेबिट कार्ड से की गई सभी पेमेंट पर एक पर्सेंट तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. इस कैशबैक की मैक्सिमम लिमिट 10,000 रुपये है. बैंक का यह ऑफर आगामी 4 नवंबर तक के लिए है.

10 हजार रुपये तक मिलेगा कैशबैक

IDFC First Bank का यह ऑफर 17 सितंबर से शुरू हुआ था. कस्टमर्स इसका फायदा आने वाली 4 नवंबर तक उठा सकते हैं. इस दौरान कस्टमर्स कहीं भी अपने डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो उन्हें 1 पर्सेंट तक का कैशबैक मिलेगा. वहीं कैशबैक की मैक्सिमम लिमिट 10,000 रुपये है. हालांकि कुछ पेमेंट पर कैशबैक ऑफर लागू नहीं होगा.

इन्हें नहीं मिलेगा कैशबैक

डेबिट कार्ड के जरिए किए गए ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट पर कैशबैक सिर्फ ऑफर पीरियड के दौरान ही मिलेगा. डेबिट कार्ड से ई-वॉलेट में मनी लोड, EMI और फंड ट्रांसफर के जरिए ATM से पैसे निकालने पर इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा. बैंक के मुताबिक यह कैशबैक डेबिट कार्ड का उपयोग करने के 48 घंटों के अंदर ग्राहक के अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा.

हर महीने सेविंग अकाउंट पर ब्याज देता है बैंक

IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट होल्डरों को हाल ही में हर महीने ब्याज देने की सुविधा शुरू की है. बैंक का नया नियम 1 जुलाई से लागू हो गया था.

Published - September 21, 2021, 03:21 IST