सुपर शक्ति अकाउंट- जीरो बैलेंस पर पत्नि के लिए खोलें ये खास खाता! मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधाएं

IDBI Bank women account- महिलाओं को इसमें लॉकर लेने पर छूट मिलने के साथ एटीएम कार्ड (ATM) से रुपए निकालने पर कोई चार्ज भी नहीं लगेगा.

Women Account, IDBI Super Shakti Account, Bank Account, Women Bank Account, Women account features, Super shakti account features

महिलाएं जीरो बैलेंस पर सुपरशक्ति महिला खाता खोल सकती हैं. खाते के साथ एटीएम कार्ड (ATM) से रुपए निकालने पर कोई चार्ज भी नहीं लगेगा. वहीं इस खाते को खोलने के लिए ज्‍यादा दस्‍तावेजों की भी जरूरत नहीं है. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) महिलाओं के लिए एक खास स्‍कीम लेकर आया है. इसमें महिलाएं जीरो बैलेंस पर सुपरशक्ति महिला खाता खोल सकती हैं. इस खाते के कई फायदे मिलेंगे.

महिलाओं को इसमें लॉकर लेने पर छूट मिलने के साथ एटीएम कार्ड (ATM) से रुपए निकालने पर कोई चार्ज भी नहीं लगेगा. वहीं इस खाते को खोलने के लिए ज्‍यादा दस्‍तावेजों की भी जरूरत नहीं है. स्‍पेशल वूमेन्स इंटरनेशनल एटीएम सह डेबिट कार्ड मिलता है. प्रति दिन 40,000 रुपए तक निकालने की सुविधा मिलती है. व्यक्तिगत नाम पर पीएपी चेकबुक मिलती है. लॉकर सेवाओं पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलती है.

डीमैट AMC पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलती है. ई-मेल द्वारा नि:शुल्क विवरण है. दूसरे बैंक के एटीएम से भी 10 बार फ्री में रुपए निकालने की सुविधा मिलती है. सुपरशक्ति (महिला) खाते के लिए आवेदन करना बेहद आसान है. इसके लिए आप बैंक (IDBI Bank) की वेबसाइट https://www.idbibank.in/hindi/index.asp पर जाना होगा. यहां होम पेज पर आपको सुपरशक्ति महिला खाते का विकल्‍प दिखेगा. यहां से आप आवेदन कर सकते हैं. वहीं आप अपने घर के पास स्थित किसी भी IDBI बैंक की शाखा में जाकर अपना अकाउंट खोल सकते हैं.

IDBI सुपर शक्ति वुमन सेविंग्स अकाउंट
– एक्सिस वुमन सेविंग्स अकाउंट में 5,000 रुपए मेट्रो/अर्बन एरिया में, 2,500 रुपए सेमी-अर्बन एरिया में और 500 रुपए रुरल एरिया में मंथली एवरेज बैलेंस रखना जरूरी है.
– रोजाना ATM से कैश निकालने की लिमिट 40,000 रुपए है.
– लॉकर की सेवा पर 25 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
– किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर 10 ट्रांजेक्शन फ्री है.
– खाताधारक के 18 साल तक के 2 बच्चों का फ्री जीरो बैलेंस अकाउंट खुल सकेगा.
– डीमेट अकाउंट पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.

Published - March 31, 2021, 08:45 IST