क्रेडिट कार्ड पर स्पेंडिंग (खर्च) में, सितंबर के आखिर तक दूसरी तिमाही (Q2) में सालाना आधार पर 55% की वृद्धि दर्ज की जा सकती है. ये ग्राहकों के बढ़ते विश्वास को दिखाता है. त्योहारी सीजन की खरीदारी से इसमें मदद मिलेगी. एक मीडिया रिपोर्ट में ICICI सिक्योरिटीज के प्रोजेक्शन के आधार पर ये जानकारी दी गई है.
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि क्रेडिट कार्ड की कुल स्पेंडिंग जुलाई में महीने-दर-महीने 19% बढ़कर 74,900 करोड़ रुपये हो गई. यह दो सालों में सबसे ज्यादा है. यह मार्च के 72,300 करोड़ रुपये और यहां तक कि महामारी से पहले के पीक 871,200 करोड़ रुपये को भी पार कर गया है. ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि यह ट्रेंड अगस्त और सितंबर 2021 में जारी रहेगा.
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, ‘क्रेडिट कार्ड पर प्रतिदिन स्पेंडिंग अप्रैल में 1,380 करोड़ रुपये से बढ़कर जुलाई मंन 1,810 करोड़ रुपये हो गई.’ फर्म को उम्मीद है कि अगस्त में प्रतिदिन स्पेंडिंग बढ़कर 1,920 करोड़ रुपये और सितंबर में कम होकर 1,810 करोड़ रुपये हो जाएगी. ICICI ने कहा, अगस्त और सितंबर में अब तक के ट्रेंड के आधार पर, Q2 FY22 में साल-दर-साल आधार पर स्पेंडिंग 55% हो जाएगी.
RBL बैंक में रिटेल हेड हरजीत तूर ने कहा, ‘स्पेंडिंग में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि किराए के भुगतान जैसी चीजें भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से की जा रही है. फिर पिछले साल से लो बेस इफेक्ट है. लेकिन यह देखना होगा कि क्या हमें साल दर साल 55% की वृद्धि मिलती है क्योंकि ट्रैवल, हॉलिडे और लग्जरी के सामानों पर ट्रेडिशनल लार्ज टिकट स्पेंडिंग अभी भी नहीं हो रही है. फेस्टिव डिमांड से मदद मिलेगी लेकिन कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में अभी भी सुधार हो सकता है.’
कंज्यूमर स्पेंडिंग में बढ़ोतरी भारत में एकमात्र प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड कंपनी SBI कार्ड के लिए फायदेमंद हो सकती है. फर्म ने कहा, ‘अक्टूबर 21-मार्च 22 के लिए प्रति माह 15,000 करोड़ रुपये के रन रेट के एस्टीमेट से SBI का FY22 का एनुअल स्पेंड 1.67 लाख करोड़ हो सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।