ICICI: इस बैंक के सर्विस चार्ज में हुआ बदलाव, इतना पड़ेगा जेब पर भार

ICICI: पहले 4 ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके बाद प्रति 1000 रुपये के ट्रांजेक्शन पर 5 रुपये चार्ज देना होगा, न्यूनतम 150 रुपये

SBI's OTP based cash withdrawal is of great use, now the risk of fraud is over

फ्रॉड से बचाता है एसबीआई का ओटीपी बेस्‍ड एटीएम कैश विड्रॉल

फ्रॉड से बचाता है एसबीआई का ओटीपी बेस्‍ड एटीएम कैश विड्रॉल

ICICI: ICICI Bank के ग्राहकों की जेब पर 1 अगस्त से भार पड़ने जा रहा है. बैंक कैश ट्रांजैक्शन, ATM इंटरचार्ज और चेकबुक चार्ज की दरों में बदलाव करने वाला है. ग्राहकों को ATM लेन-देन या कैश निकासी के लिए नए चार्ज अदा करने होंगे. जैसे अगर आप ICICI bank की ब्रांच में जमा करते हैं, तो 5 रुपये प्रति हजार रुपये या उसका हिस्सा, न्यूनतम 150 रुपये होगा. कैश रिसाइकलर मशीन के जरिए जमा करने पर किसी कैलेंडर महीने के पहले कैश डिपॉजिट के लिए कोई चार्ज नहीं, उसके बाद महीने में, 5 रुपये प्रति हजार रुपये या उसके हिस्से, न्यूनतम 150 रुपये होगा.

10 लीव्स के लिए 20 रुपये

इस समय खाताधारकों को साल में 20 लीव्स वाली चेकबुक फ्री में मिलती है, इसके बाद अगर और लीव्स चाहिए तो 10 लीव्स वाली चेकबुक के लिए ग्राहकों को 20 रुपये देने होते हैं, लेकिन अब उन्हें साल में 25 लीव्स वाली चेकबुक फ्री मिलेगी, इसके बाद के चार्जेस में कोई बदलाव नहीं है. यानी 10 लीव्स के लिए 20 रुपये देने होंगे.

अगर आप किसी गैर- ICICI Bank ATM से कैश निकालते हैं, तो 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलुरु और हैदराबाद) में एक महीने में पहले तीन ट्रांजेक्शन फ्री होंगे. इस वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों तरह के ट्रांजैक्शन शामिल हैं.

बाकी दूसरी लोकेशंस के लिए महीने में पहले 5 लेन-देन फ्री होंगे. इसके बाद किसी भी वित्तीय लेन-देन पर 20 रुपये का चार्ज लगेगा. किसी भी गैर-वित्तीय लेन-देन पर 8.5 रुपये का चार्ज लगेगा. अभी इन पर कोई चार्ज नहीं लगता है.

ICICI Bank के रेगुलर प्‍लस सैलरी अकाउंट में एक महीने में पहले 4 ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके बाद प्रति 1000 रुपये के ट्रांजैक्शन पर 5 रुपये चार्ज देना होगा, न्यूनतम 150 रुपये.

फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये

नॉन होम-ब्रांच में प्रति दिन 25,000 रुपये के कैश ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके बाद हर 1000 रुपये पर 5 रुपये चार्ज देना होगा, न्यूनतम 150 रुपये. रेगुलर सेविंग अकाउंट के लिए ICICI Bank हर महीने 4 कैश ट्रांजैक्शन फ्री देता है. फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजेक्शन पर 150 रुपये देने होंगे.

वैल्यू लिमिट (जमा+निकासी) में होम ब्रांच और नॉन होम ब्रांच दोनों ही ट्रांजेक्शंस शामिल हैं. होम ब्रांच में 1 अगस्त से ग्राहकों के लिए होम ब्रांच में वैल्यू लिमिट 1 लाख रुपये प्रति माह प्रति अकाउंट होंगी, 1 लाख के ऊपर हर 1000 रुपये पर 5 रुपये चार्ज देना होगा या न्यूनतम 150 रुपये.

थर्ड पार्टी कैश ट्रांजेक्शन (जमा+निकासी) –  प्रति ट्रांजैक्शन 25,000 रुपये की लिमिट तक, 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन.

सीनियर सिटिजन कस्टमर्स, Young Star/Smart Star Accounts के लिए जबकि 25,000 रुपये प्रति दिन की सीमा लागू होगी, किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

Published - July 29, 2021, 02:44 IST