ICICI Bank: इस ऐप की मदद से किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का कर सकते हैं पेमेंट

ICICI Bank: कस्टमर्स बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन 'आईमोबाइल पे' का उपयोग करके किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का भुगतान झटपट कर सकते हैं.

icici bank, net profit, revenue, NII

इस ऐप की मदद से किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का कर सकते हैं पेमेंट

इस ऐप की मदद से किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का कर सकते हैं पेमेंट

अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आपको किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने में परेशानी वहीं होगी. दरअसल ICICI बैंक अपने कस्टमर्स के लिए नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. कस्टमर्स बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन ‘आईमोबाइल पे’ (iMobilePay) का उपयोग करके किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते हैं. इसी के साथ ग्राहक अपने बकाया भुगतान का सही मैनेजमेंट भी कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से कुछ ही सेकंड में किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को जोड़ा जा सकता है. जिसके बाद ऐप की मदद से क्रेडिट कार्ड डयू पेंमेंट का भुगतान कर सकते हैं. बैंक की मानें तो इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा उन कस्टमर्स को होगा जो एक साथ कई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं. इससे उनके कार्ड भी सेफ रहेंगे.

ये सुविधाएं भी मिलेंगी

ICICI बैंक के ऐप से कस्टमर्स को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उन्हें अब अलग- अलग वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग कार्ड के पेमेंट नहीं करना होगा. इससे उनके समय की बचत होगी. इसके अलावा कस्टहर बिल पेमेंट रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं. और सभी कार्डों की पेमेंट हिस्ट्री पता कर सकते हैं कस्ट मर्स अपने कार्ड की बिलिंग साइकिल के मुताबिक पेमेंट डेट को बदल भी सकते हैं. वहीं वॉट्सऐप के जरिए पेमेंट कन्फकर्मेशन शेयर भी कर सकते हैं.

बैंक के ऐप से कैसे कर सकेंगे पमेंट

सबसे पहले आपको iMobilePay में लॉग इन करके ‘कार्ड्स एंड फॉरेक्स’ सेक्शन चुनना होगा.इसके बाद अदर बैंक क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर जाना होगा. जहां ऐड कार्ड का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करने के बाद आपको डिटेल भरनी होगी. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा एक OTP मिलेगा जिसे डालने के बाद कार्ड तुरंत ऐड हो जाएगा और कार्ड ऐड करने के लिए भी यही प्रोसेस अपनानी होगी.

Published - September 6, 2021, 09:25 IST