आईसीआईसीआई (ICICI Bank) बैंक ने 26 मई से एक खास सर्विस की शुरुआत की है. जो आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक नहीं हैं, उनकी यूपीआई आईडी भी तुरंत तैयार हो जाएगी और यह अपने आप पॉकेट ऐप से जुड़ जाएगी. वहीं जिनके पास पहले से UPI आईडी है वो भी जब आईसीआईसीआई की पॉकेट ऐप में लॉग इन करेंगे तो उनकी नई आईडी तैयार हो जाएगी.
डिजिटल वॉलेट पॉकेट से UPI ID (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) को जोड़ने के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की है. इसके साथ ही UPI ID को सेविंग अकाउंट से लिंक करने की बाध्यता खत्म हो गई है.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इस सुविधा को सबसे पहले बैंकिंग उद्योग में पेश किया है और इससे ग्राहक बचत खाते के बजाय अपने वॉलेट बैलेंस के माध्यम से यूपीआई लेनदेन कर सकेंगे. ऐसे में युवा या कॉलेज के छात्र जिनके पास बचत खाते नहीं हैं, वे भी UPI का उपयोग कर सकेंगे.
आईसीआईसीआई बैंक के इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए नए यूजर्स को पॉकेट ऐप डाउनलोड करके लॉग इन करना होगा. वहीं जिनके पास पहले से ऐप इंस्टॉल है उन्हें इसे अपडेट करना होगा. इसमें UPI आईडी बनाने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं होगी.
#JustIn: ICICI Bank launches unique facility of linking UPI ID to its digital wallet ’Pockets’. The Bank has collaborated with @NPCI_NPCI to become the 1st to enable customers to make UPI txns from wallet balance instead of their savings account. Download: https://t.co/HOdnmbbzMa pic.twitter.com/BhnMtPnXYp
— ICICI Bank (@ICICIBank) May 26, 2021
– उपयोगकर्ता पॉकेट ऐप पर भीम यूपीआई के माध्यम से व्यापारी स्थानों या अन्य स्थानों पर क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं.
– ग्राहक किसी अन्य उपयोगकर्ता या ऐप के माध्यम से भेजे गए संग्रह अनुरोध का भुगतान करने के लिए अपनी पॉकेट यूपीआई आईडी का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, वे यूपीआई आईडी और भेजने वाले की वैध राशि भरकर कलेक्ट रिक्वेस्ट बनाकर रुपये प्राप्त कर सकते हैं.
– इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फोन बुक में शामिल कॉन्टैक्ट्स में किसी व्यक्ति को आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.
– उपयोगकर्ता किसी भी व्यापारी साइट पर ‘यूपीआई के माध्यम से भुगतान’ का विकल्प चुनकर अपनी पॉकेट यूपीआई आईडी भरकर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.