ICICI बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, जो सीनियर सिटीजन के लिए एक और 6 महीने वाला फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का शानदार ऑफर लेकर आया है. अब सीनियर सिटीजन अतिरिक्त ब्याज दर के फायदे पर 8 अप्रैल 2022 तक FD करा सकते हैं. बीते महीने, स्टेट बैंक सहित दूसरे बैंक जैसे HDFC और बैंक ऑफ बड़ौदा 31 मार्च 2022 तक सीनियर सिटीजन के लिए FD के लिए स्पेशल विंडो लेकर आए हैं. महामारी में सीनियर सिटीजन के पैसों की रक्षा के लिए इन बैंकों ने FD रेट्स में मई 2020 में बदलाव किया था.
इस नई स्कीम के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र वाले सीनियर सिटीजन के लिए उनके जमा पर 1 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज देने का फैसला किया है. FD की अवधि 5 साल और उससे ज्यादा है. सभी सीनियर सिटीजन इन स्कीम में निवेश कर सकते हैं. सभी प्रमुख बैंक ऑनलाइन सर्विसेज पर ये सुविधा दे रहे हैं
ICICI बैंक ने इस FD को गोल्डन इयर्स का नाम दिया है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को FD कराने पर अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. ये अतिरिक्त ब्याज .30 फीसदी का होगा. इसमें सीनियर सिटीजन को 30 बेसिस प्वाइंट का फायदा होगा. ये सभी FD, 2 करोड़ रुपये से कम पर लागू होगी. जबकि 2 करोड़ से ज्यादा की FD पर .50 फीसदी या 50 बेसिस प्वाइंट्स का फायदा सीनियर सिटिजन को मिलेगा. हालांकि ये अतिरिक्त ब्याज दर पांच और दस साल की अवधि के लिए ही मान्य हैं. ये स्कीम नए और पुराने FD के ग्राहक दोनों के लिए है.
ICICI बैंक आम लोगों के लिए पांच और 10 साल की FD पर 5.5 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. जबकि सीनियर सिटीजन के लिए 2 करोड़ रुपये तक की FD कराने पर 6.3 फीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा.
SBI इन FD पर सामान्य ब्याज दर से 80 बेसिस प्वाइंट्स या 0.8 फीसदी अधिक की पेशकश कर रहा है जिसे वीकेयर नाम दिया गया था. वर्तमान में SBI आम जनता को पांच साल की FD पर 5.40% ब्याज दर प्रदान करता है. स्पेशल स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन के लिए वर्तमान ब्याज दर 6.20 फीसदी है. हालांकि ग्राहक समय से पहले FD से निकासी करता है, तो सीनियर सिटीजन को नियमित रूप से दिए जाने वाले 50 बेसिस प्वाइंट्स या 30 बेसिस प्वाइंट्स अतिरिक्त ब्याज का भुगतान नहीं किया जाएगा.
HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए अपनी पॉलिसी का नाम सीनियर सिटीजन केयर FD रखा है. निवेशकों को पांच साल से 10 साल की FD पर 6.25% ब्याज दर पर रिटर्न मिलता है. आमतौर पर HDFC 60 साल से कम उम्र के ग्राहकों को 5.5% ब्याज दर प्रदान करता है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 6.25% या सामान्य दर से 75 बेसिस प्वाइंट्स से ज्यादा तय किया गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन के लिए सामान्य दरों से पूरे 1 फीसदी अधिक ब्याज की पेशकश करके अधिकतम लाभ प्रदान कर रहा है. जबकि 60 साल से कम उम्र के ग्राहक को FD पर 5.25% का भुगतान किया जाता है, जिसकी अवधि 5-10 साल के बीच है, जबकि 60 साल से ऊपर वालों को 6.25% मिलेगा. यह दर सीनियर सिटीजन को सामान्य लोगों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट्स और .50 फीसदी अधिक मिल रही है.