ICICI Bank: क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए अहम अलर्ट, 5 दिन बंद रहेगी ये सेवा

ICICI Bank ने एक SMS संदेश जारी कर क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बताया है कि इस दौरान एक मेंटेनेंस एक्टिविटी तय की गई है

SBI CARD, FAB INDIA CONTACTLESS CARD, REWARD POINTS, VOUCHERS

यदि आप पर कई कर्ज हैं तो सबसे पहले आपको इसका लेखाजोखा तैयार कर लेना चाहिए

यदि आप पर कई कर्ज हैं तो सबसे पहले आपको इसका लेखाजोखा तैयार कर लेना चाहिए

अगर आपका खाता भी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में है तो ये खबर आपके लिए है. बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए पेमेंट से जुड़ा अहम अलर्ट आया है. ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन कंट्रोल को लेकर अमह अलर्ट देते हुए कहा है कि 25 जून 2021 से रात 11 बजे से 30 जून रात लगभग 12 बजे तक ट्रांडेक्शन कंट्रोल सेट नहीं कर पाएंगे. यानी, कुल 5 दिन ये सेवा बंद रहेगी.

ICICI Bank: क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए अलर्ट

ICICI बैंक ने एक एसएमएस (SMS) संदेश जारी कर क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को बताया है कि इस दौरान एक मेंटेनेंस एक्टिविटी तय की गई है जिसकी वजह से ट्रांजैक्शन कंट्रोल सेट नहीं किए जा सकेंगे.

संदेश में बैंक ने लिखा है, “एक शेड्यूल्ड मेंटेनेंस एक्टिविटी की वजह से आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 25 जून 2021 के 23:00 बजे से 30 जून को 23:59 बजे तक ट्रांजेक्शन कंट्रोल सेट नहीं कर सकेंगे. अनुरोध है कि आप 25 जून से पहले ही ट्रांजेक्शन कंट्रोल सेट कर लें. आपको हुई दिक्कत के लिए खेद है.”

क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए अब 7 घंटे का ही समय बचा है जिस दौरान वे ट्रांजेक्शन कंट्रोल सेट कर सकते हैं.

ट्रांजेक्शन कंट्रोल का मतलब है कि आप ये सेट कर पाएं कि कहां इस्तेमाल होने पर आपको अलर्ट मिलेंगे और कहां-कहां आपका कार्ड इस्तेमाल हो रहा है.

मोबाइल पे का भी मेंटेनेंस मई में हुई

गौरतलब है कि इससे पहले बैंक ने मई में अपने आई-मोबाईल पे (iMobile Pay) पर लॉग-इन और ट्रांजैक्शन को मेंटेनेंस की वजह से कुछ घंटों के लिए रोका था. बैंक ने 16 मई 2021 को रात 10 बजे से 17 मई को 12 बजे तक के लिए इस सुविधा को बंद किया था.

ICICI बैंक निजी क्षेत्र का दिग्गज बैंक है. जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर 2020 तक बैंक के कुल ऐसेट्स 14.76 ट्रिलियन रुपये हैं. देशभर में बैंक के कुल 5,288 ब्रांच हैं और 15,158 से ज्यादा ATM.

Published - June 25, 2021, 03:48 IST