How to link Pan with Aadhaar: चंद सेकेंड में पैन को आधार से कराएं लिंक, यह है प्रॉसेस

How to link Pan with Aadhaar: बैंक खाता खुलवाने, बैंकिंग लेनदेन, म्युचुअल फंड ट्रांजेक्शंस, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट्स जैसे कार्यो में पैन जरूरी है.

UIDAI slashes Aadhaar authentication charges, Check details

आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card Latest Update) का वैरिफिकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.

आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card Latest Update) का वैरिफिकेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.

How to link Pan with Aadhaar: जिन लोगों ने अभी तक भी अपने पैन और आधार नंबर को लिंक नहीं कराया है, उन्हें सरकार से कुछ राहत मिली है. सरकार ने पैन नंबर को आधार से लिंक करवाने की समयसीमा को बढ़ा दिया है. इस समयसीमा को छह महीने आगे बढ़ा दिया गया है. पैन को आधार से लिंक कराने की पुरानी समयसीमा 30 सितंबर 2021 थी. अब आप 31 मार्च 2022 तक इन दस्तावेजों को लिंक करा सकते हैं.

बैंक खाता खुलवाने, बैंकिंग लेनदेन, म्युचुअल फंड ट्रांजेक्शंस, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट्स जैसे कार्यो में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. यदि 31 मार्च 2022 तक भी आप पैन को आधार से लिंक नहीं करवाते हो, तो 50,000 या अधिक के बैंकिंग लेनदेन पर निवेशकों को 10,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. साथ ही बैंक द्वारा डबल टीडीएस भी काटा जा सकता है.

यूजर्स यदि तय समयसीमा तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करवाते हैं, तो उन पर कई सारी कार्रवाई हो सकती है. आयकर अधिनियम की धारा 139AA के तहत आपके पैन कार्ड को अवैध माना जाएगा. साथ ही आप अपना ITR भी फाइल नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा आपका टैक्स रिफंड भी रुक सकता है. यूजर्स को जितना शीघ्र हो सके, अपने पैन नंबर और आधार नंबर को लिंक करवा लेना चाहिए. इसे लिंक करवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है.

यह है पैन को आधार से लिंक करवाने की प्रॉसेस

स्टेप 1. Pan Card को Aadhar Card से लिंक कराने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2. अब होम पेज पर बाईं तरफ आपको Link Aadhar का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आपके सामने डिटेल भरने का ऑप्शन खुलेगा, उसमें अपनी सारी डिटेल भर दें.
स्टेप 4. इन्हीं ऑप्शंस में पैन नंबर, आधार नंबर भरने का विकल्प होगा उसे भी भर दें.
स्टेप 5. सभी डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 6. अब Link Aadhar पर क्लिक करें.
स्टेप 7. ऐसा करने पर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा. आपको इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.

यह है ऑफलाइन प्रॉसेस

इसमें आपको SMS करना होगा. SMS के जरिए अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको अपने रजस्टर्ड नंबर से UIDPAN <Aadhar Number> <Pan Number> टाइप करके इसे 567678 या 561561 पर SMS कर करना होगा. ऐसा करने के बाद आपको कुछ देर में पैन की आधार से जुड़ने की सूचना मैसेज के जरिए मिल जाएगी.

Published - September 18, 2021, 11:56 IST