Home Loan पाने में आ रही है परेशानी तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

ग्राहक का सिबिल स्कोर अच्छा है, तो वह आसानी से होम लोन प्राप्त कर सकता है. 750 से ऊपर का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है. 

Home Loan interest rate, Home Loan Tips, Home Loan, Home Loan Eligibility, How To get Home Loan Easily, Cibil score, credit score, home loan interest rate, PlanAhead Wealth Advisors

अक्टूबर 2019 में आरबीआई ने बैकों के लिए होम लोन दरों को रेपो रेट से जोड़ने को अनिवार्य कर दिया.

अक्टूबर 2019 में आरबीआई ने बैकों के लिए होम लोन दरों को रेपो रेट से जोड़ने को अनिवार्य कर दिया.

How To get Home Loan Easily: अपना घर हर किसी का सपना होता है. घर खरीदना आम मध्यम वर्गीय व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा खर्च भी होता है. इसलिए घर खरीदने के लिए पूंजी जुटाना सभी के बस की बात नहीं होती. यही कारण है कि अधिकांश लोग घर खरीदने के लिए होम लोन (Home Loan) का सहारा लेते हैं. हालांकि, होम लोन मिलना इतना आसान नहीं होता. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन पर अमल कर आप आसानी से होम लोन पा सकते हैं.

सह-आवेदक

अगर आपके पति/पत्नी भी कामकाजी हैं और उनका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो एक ज्वाइंट होम लोन के लिए आवेदन में सह-आवेदक के रूप में उनका नाम जोड़ा जा सकता है. इससे ग्राहक की लोन पाने की योग्यता बढ़ जाएगी. साथ ही बड़ा लोन अमाउंट भी मिल सकता है.

आय का अतिरिक्त स्रोत

आपके पास अगर पार्ट-टाइम बिजनेस या किराये से प्राप्त आय जैसे अतिरिक्त आय के स्रोत हैं, तो इससे आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो सकती है. अगर आपके पास ऐसे स्रोत हैं, तो लोन आवेदन करते समय इनकी जानकारी जरूर दें। इससे ग्राहक की लोन पाने की योग्यता बढ़ जाएगी.

सिबिल स्कोर

ग्राहक का सिबिल स्कोर अच्छा है, तो वह आसानी से होम लोन प्राप्त कर सकता है. 750 से ऊपर का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है.  सिबिल स्कोर बेहतर होने पर ग्राहक के लिए होम लोन पर ब्याज दर भी कम हो सकती है.

लंबी अवधि चुनें

होम लोन चुकाने के लिए लंबी अवधि का चुनाव कर आप अपनी होम लोन पाने की योग्यता को बढ़ा सकते है. लंबी अवधि से ग्राहक को लोन चुकाने के लिए अतिरिक्त समय मिल जाता है. इससे किस्तें भी कम राशि की बनती है. ऐसे में कर्जदाता इस बात के लिए अधिक आश्वस्त हो जाता है कि ग्राहक समय पर लोन चुका सकता है.

स्टेप-अप लोन

स्टेप-अप लोन कम मासिक आय वाले लोगों के लिए बेहतर होता है. इसमें ग्राहक को बड़ी लोन ईएमआई नहीं देनी होती है. इस तरह के लोन में कर्जदाता कम राशि की ईएमआई वाले लोन की पेशकश करता है.

मौजूदा लोन का समय पूर्व भुगतान

Home Loan के लिए आवेदन करने से पहले ग्राहक को अपने मौजूदा लोन का पूर्व भुगतान कर देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होगा, तो कर्जदाता ऐसा सोच सकता है कि ग्राहक पर पहले से ही मौजूदा लोन की ईएमआई का बोझ है. ऐसे में अगर होम लोन भी ले लिया जाए, तो ग्राहक पर ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा और वह किस्तों के भुगतान में देरी कर सकता है.

Published - August 2, 2021, 03:30 IST