EMI Calculator: सस्ता है होम लोन- ₹30 लाख का लोन लिया तो हर महीने कितनी जाएगी EMI

Home Loans- सरकारी के साथ प्राइवेट बैंकों ने होम लोन इंट्रस्ट रेट (Interest rates) घटा दिए हैं. ये रेट्स 10 साल में सबसे कम के स्‍तर पर हैं.

Home Loan, Cheapest Home loan, EMI Calculator, SBI Home loan, HDFC Home loan, ICICI Bank Home loan, Kotak Mahindra Bank Home loan, Home loan interest rates

कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद देश में होम लोन (Home Loans) दरें सबसे निचले स्तर पर हैं. देशभर के बैंक काफी सस्ती दरों पर ग्राहकों को होम लोन मुहैया करा रहे हैं. अगर आप भी अपना घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये सबसे शानदार वक्त है, जब बैंक सबसे कम दर पर होम लोन बांट रहे हैं. अगर आप 20 सालों के लिए 30 लाख का होम लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी? आइये जानते हैं किस बैंक से लोन लेने पर आपको कितनी EMI चुकानी होगी.

1o साल में सबसे सस्ता होम लोन
सरकारी के साथ प्राइवेट बैंकों ने होम लोन (Home Loans) इंट्रस्ट रेट (Interest rates) घटा दिए हैं. ये रेट्स 10 साल में सबसे कम के स्‍तर पर हैं. खासकर 30 लाख के बजट में घर या फ्लैट खरीदने वालों को बड़ा फायदा हो सकता है. इन बैंकों में SBI Home Loan, HDFC Home Loan, ICICI Bank Home Loan और Kotak Mahindra Bank Home Loan शामिल हैं.

SBI Home loan- पहले बात देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अगर आप 20 सालों के लिए 30 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं तो आपको 6.7 की दर से ब्याज चुकाना होगा. इसका मतलब यह कि 22,722 रुपए हर महीने की EMI देनी होगी.

PNB Housing Home loan- PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने घर की बात कैंपेन के जरिए लोगों को सस्ती दर पर होम लोन बांटना शुरू किया है. इसमें अगर आप 20 साल के लिए 30 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो आपको 7.35 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा. इसमें हर महीने 23,893 रुपए की ईएमआई का भुगतान करना होगा.

HDFC Home loan- HDFC से होम लोन लेने भी काफी सस्ता है. यहां महज 6.75 फीसदी की ब्याज दर से होम लोन ऑफर किया जा रहा है. अगर आप 20 साल के लिए 30 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो 6.75% की दर से हर महीने 22,811 रुपए बतौर ईएमआई चुकाने होंगे.

ICICI Bank Home loan- ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए भी अच्छी खबर है. अब सिर्फ 6.80 फीसदी की दर से होम लोन ऑफर किया जा रहा है. अगर आप 20 साल के लिए 30 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो 6.80% की ब्यज दर से हर महीने 22,900 रुपए की EMI चुकानी होगी.

Kotak Mahindra Bank Home loan- कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेना काफी सस्ता है. बैंक सिर्फ 6.65 फीसदी की दर से होम लोन ऑफर कर रहा है. अगर आप 20 साल के लिए 30 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो यहां आपको 6.65 फीसदी ब्याज से हर महीने 22,663 रुपए की EMI चुकानी होगी.

Published - March 11, 2021, 01:06 IST