घर का सपना होगा पूरा, ये बैंक कम ब्‍याज दर पर ऑफर कर रहे लोन

Home Loan: होम लोन का टेन्योर 25 साल तक का हो सकता है. यहां तक कि मामूली आधा प्रतिशत का अंतर भी लेंडर को चुकाए गई रकम में राहत देने के लिए काफी होगा.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 27, 2021, 12:59 IST
home loan

धारा 80C  के तहत, साल के दौरान चुकाए गए होम लोन के मूलधन के भुगतान पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट पाया जा सकता है.

धारा 80C  के तहत, साल के दौरान चुकाए गए होम लोन के मूलधन के भुगतान पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट पाया जा सकता है.

Home Loan: घर खरीदना लगभग हर किसी का सपना होता है. पर घर खरीदना कोई आम खरीदारी जैसा नहीं है जिसे आसानी से पूरा किया जा सके. ज्यादातर लोगों को अपने सपने को पूरा करने के लिए कर्ज की जरूरत पड़ती है. कोविड -19 महामारी की वजह से मांग में भारी गिरावट के कारण, बैंक Home Loan की ब्याज दरों को अब तक के सबसे निम्न स्तर पर ले आए हैं. इस बदलाव ने बहुत से लोन लेने वालों को आकर्षित किया है. होम लोन का टेन्योर 25 साल तक का हो सकता है. यहां तक कि मामूली आधा प्रतिशत का अंतर भी लेंडर को चुकाए गई रकम में राहत देने के लिए काफी होगा. इसलिए, सौदा करने से पहले सस्ती दरों के लिए बाजार को स्कैन करना जरूरी है.

सबसे सस्ता होम लोन

अब आपको प्रमुख बैंकों से 6.65% ब्याज दर पर लोन मिल सकता है. अगर आप होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो प्रमुख बैंकों द्वारा ऑफर की जा रही सबसे कम ब्याज दरों पर एक नजर डालें.

कोटक महिंद्रा बैंक(Kotak Mahindra Bank): ये बैंक 6.65% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. 30 लाख रुपये के कर्ज के लिए आपको 20 सालों के लिए हर महीने 22,663 रुपये ईएमआई चुकानी होगी.

भारतीय स्टेट बैंक(State Bank of India): देश का सबसे बड़ा बैंक न्यूनतम 6.7% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. 30 लाख रुपये के कर्ज के लिए आपकी महीने की ईएमआई 20 साल के लिए 22,722 रुपये होगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा(Bank of Baroda): सार्वजनिक क्षेत्र का ये बैंक न्यूनतम 6.75% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. 30 लाख रुपये के कर्ज पर 20 सालों के लिए मासिक ईएमआई बनती है 22,811 रुपये.

आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank): आईसीआईसीआई बैंक 6.75% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. 30 लाख रुपये के कर्ज के लिए आपको 20 सालों के लिए चुकाने होंगे 22,811 रुपये प्रति महीने.

एचडीएफसी बैंक(HDFC Bank): देश का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी 6.75% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. 30 लाख रुपये के कर्ज के लिए आपकी महीने की ईएमआई 20 सालों के लिए प्रति माह 22,811 रुपये हो जाएगी.

दरों की सीमा

कोटक महिंद्रा बैंक: 6.65% से 7.20%

एसबीआई: 6.70% से 8.50%

बैंक ऑफ बड़ौदा: 6.75% से 8.60%

आईसीआईसीआई बैंक: 6.75% से 7.55%

एचडीएफसी बैंक: 6.75% से 7.65%

Published - August 27, 2021, 12:59 IST