17 साल में मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन, जानें किस बैंक का कितना ऑफर

home loan: बताया जा रहा है कि वर्ष 2004 के बाद से यह पहला मौका है जब 6 से 7 प्रतिशत की दर पर बैंक होम लोन दे रहे हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 28, 2021, 01:50 IST
home loan rates are at 17 year low, is it the right time to buy home?

इस मॉनसून सीजन में SBI भी अपने ग्राहकों को होम लोन लेने पर फ्री प्रोसेसिंग फीस का तोहफा दे रहा है.

इस मॉनसून सीजन में SBI भी अपने ग्राहकों को होम लोन लेने पर फ्री प्रोसेसिंग फीस का तोहफा दे रहा है.

अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में होम लोन लेना चाह रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतर मौका साबित हो सकता है. भारत में होम लोन की ब्याज दरें रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है. बैकों ने होम लोन दर (Home Loan Interest Rate) को काफी घटा दिया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2004 के बाद से यह पहला मौका है जब 6 से 7 प्रतिशत की दर पर बैंक होम लोन दे रहे हैं.

Punjab National Bank

Punjab National Bank ने बीते 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए इस खास ऑफर की पेशकश की थी. इस बैंक ने 30 सितंबर 2021 तक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस और डाक्यूमेंटेशन चार्ज को पूरी तरह से माफ करने का फैसला किया है. PNB होम लोन 6.80 फीसद की ब्याज दर पर उपलब्‍ध करा रहा है.

State Bank Of India (SBI)

इस मॉनसून सीजन में SBI भी अपने ग्राहकों को होम लोन लेने पर फ्री प्रोसेसिंग फीस का तोहफा दे रहा है. SBI अपने ग्राहकों से 31 अगस्त तक होम लोन पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं ले रहा है. बैंक के द्वारा दिए जाने वाले इस होम लोन को लेने के लिए आपको SBI की वेबसाइट https://sbiyono.sbi पर विजिट करना होगा. एसबीआइ का रेट 6.70 से 8.50% की बीच में है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रिटेल लोन पर 100 फीसद तक प्रोसेसिंग फीस को माफ करने की घोषणा की है. रिटेल लोन के तहत ही होम लोन भी आता है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपके पास 3 सितंबर तक का वक्त है. इसके अलावा बैंक ने होम लोन के साथ-साथ गोल्ड लोन और कार लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है. बैंक का होम लोन 6.90 फीसदी की ब्याज दर से शुरु होता है.

कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन

कोटक महिंद्रा बैंक सबसे सस्ता होम लोन दे रहा है. इसकी ब्याज दर 6.65% है. वहीं, LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की होम लोन ब्याज दर 6.66% से शुरू होती है. इस समय कई बैंक 7% से भी कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहे हैं.

RBI के फैसले का असर

भारत में होम लोन की तेजी से बढ़ती डिमांड के पीछे भारतीय रिजर्व बैंक का वह फैसला है जिसमें उसने रेपो रेट को 4 फीसदी पर पिछले काफी समय से कायम रखा है. इस वजह से बहुत से बैंक होम लोन का ब्याज दर 7 फ़ीसदी से कम रखने में सफल साबित हो रहे हैं.

Published - August 28, 2021, 01:50 IST