ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वर्चुअल रेट युद्ध जारी है. फेस्टिव सीजन के दौरान कई फाइनेंशियल संस्थाओं ने अपने होम लोन दर को घटाकर इतना कर दिया है कि ये इससे पहले इतने कम कभी नहीं थीं. बैंकों की तरह, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए होम लोन पर ऑफर्स देती हैं. होम लोन पर ब्याज दर अपने सबसे निचले स्तर पर हैं. अगर आप घर की खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये घर लेने के लिए सबसे अच्छा वक्त है. मनी9 के जरिए जानिए कि NBFCs आपके लिए होम लोन पर क्या क्या नए और बेहतरीन ऑफर्स दे रहे हैं.
दूसरे बैंकों की तरह, HFCs देश की फाइनेंशियल संस्थाएं हैं. इनके कामकाज का तरीका बैंकों के जैसा है. हालांकि, इन दोनों के बीच कुछ अंतर भी है. जानिए क्या है आरबीआई के मुताबिक अंतर?
– एक हाउसिंग कंपनी डिमांड डिपॉजिट की मांग नहीं कर सकती है.
– NBFCs भुगतान और निपटान प्रणाली का हिस्सा नहीं हैं.
– ये खुद-ब-खुद चेक जारी नहीं कर सकते हैं.
– दूसरे बैंकों की तरह, डिपॉजिट इंश्योरेंस और लोन गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) की डिपॉजिट इंश्योरेंस सुविधा एनबीएफसी के जमाकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है.
फायदा
एक आवेदक के लिए लोन की तादाद तय करते समय, बैंक कई पैरामीटर्स का उपयोग करते हैं. एचएफसी के लिए योग्यता का पैरामीटर थोड़ा लचीला हो सकता है. उन्हें लोन संसाधित करने में बैंकों की तुलना में कम समय लगता है.
नई लोन दरें
सभी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, जो लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की सब्सिडी कंपनी है, ग्राहकों को सबसे सस्ता होम लोन मुहैया करा रही है. होम लोन की ये दर 6.66 फीसदी से शुरू होती है और 2 करोड़ तक का लोन दे सकती है.
एचडीएफसी लिमिटेड लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत अब वे 6.7 फीसदी ब्याज दरों पर 30 लाख तक होम लोन दे रहे हैं. यह ऑफर 31 अक्टूबर 2021 तक वैध रहेगा.
इस फेस्टिव सीजन के दौरान टाटा कैपिटल 6.70 फीसदी की दर पर होम लोन दे रहा है.
बजाज फिनसर्व और दूसरी प्रतिष्ठित नॉन-बैंकिंग कंपनियां भी 6.75 फीसदी की दर से ग्राहकों को होम लोन का ऑफर दे रही हैं.
पंजाब नेशनल बैंक की सहायक कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस होम लोन पर 7.35% से शुरू होने वाले फ्लोटिंग ब्याज दर पर ऑफर कर रही है.