HDFC ने अपने ग्राहकों को दिया तोहफा, होम लोन किया सस्ता, उठाओ फायदा

HDFC ने होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट में 5 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है. कटौती का फायदा वर्तमान लोन धारकों को भी मिलेगा. इंट्रेस्ट रेट में कटौती को 4 मार्च से लागू किया जाएगा.

Home Loan Transfer

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से बैंक में होम लोन कैसे ट्रांसफर करते समय इन बातों का रखें ध्यान

नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से बैंक में होम लोन कैसे ट्रांसफर करते समय इन बातों का रखें ध्यान

केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से लगातार रियल एस्टेट (Real Estate) को समर्थन दिया जा रहा है. इस सेक्टर में अगर तेजी आती है इकोनॉमी को डबल बेनिफिट मिलेगा. रियल एस्टेट से कई सेक्टरों की मांग में तेजी आएगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. ऐसे में देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक लोगों को होम लोन पर राहत दे रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक के बाद फाइनेंशियल सेक्टर की बड़ी कंपनी HDFC ने भी होम लोन पर इंट्रेस्ट में कटौती का ऐलान किया है.

HDFC ने घटाया रेट
HDFC ने होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट में 5 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की है. कटौती का फायदा वर्तमान लोन धारकों को भी मिलेगा. इंट्रेस्ट रेट में कटौती को 4 मार्च से लागू किया जाएगा. इससे पहले स्टेट बैंक ने इंट्रेस्ट रेट में कटौती की थी. उसका इंट्रेस्ट रेट मिनिमम 6.70 फीसदी पर पहुंच गया है. उसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने भी इंट्रेस्ट रेट में 10 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी. कोटक महिंद्रा का इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी है.

SBI का लोन 6.70 फीसदी से शुरू
SBI ने बैंक ने होम लोन पर 70 बेसिस प्वॉइंट्स (0.70 फीसदी) तक छूट का ऐलान किया है. होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट 6.70 फीसदी से शुरू हो रहा है. हालांकि छूट का फायदा केवल 31 मार्च तक उठाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी लोन के बारे में सोच रहे हैं तो इस महीने ही लोन फाइनेंस करवा लें. इसके अलावा कस्टमर्स को प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट अलग से मिल रही है. इंट्रेस्ट रेट में कितनी छूट मिलेगी यह आपके CIBIL स्कोर पर निर्भर करता है.इंट्रेस्ट रेट 6.70 फीसदी से शुरू होता है जो 75 लाख तक के होम लोन पर लागू होता है. उससे ज्यादा होम लोन पर यह 6.75 फीसदी है. अगर YONO App की मदद से अप्लाई करते हैं तो 5 बेसिस प्वॉइंट्स की छूट अलग से मिलेगी.

कोटक महिंद्रा ने भी इंट्रेस रेट 10bps कम किया
कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन ब्याज (Home Loan Interest) में 0.10 फीसदी की कटौती की है. सीमित अवधि की इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.65 फीसदी पर आ गई है. इस कटौती के साथ बैंक का दावा है कि वह ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज पर होम लोन उपलब्ध कराएगा. बैंक ने एक बयान में कहा कि विशेष पेशकश के तहत ग्राहक 31 मार्च तक 6.65 फीसदी पर लोन ले सकेंगे. यह नियम होम लोन और बैलेंस ट्रांसफर दोनों पर लागू होता है.

Published - March 3, 2021, 07:30 IST