HDFC Bank: अक्सर लोग एटीएम खो देते हैं या फिर घर रखकर काम से चले जाते हैं. ऐसी स्थिति में एटीएम से पैसा निकालना संभव नहीं हो पाता है, लेकिन प्राइवेट सेक्टर का बैंक HDFC Bank आपको बिना कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा दे रहा है. बैंक का कहना है कि कार्ड नहीं होने के बावजूद यह प्रणाली सुरक्षित है. यहां हम आपको बिना कार्ड के पैसा निकालने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले जिस व्यक्ति को आपको पैसे भेजने हैं यानी बेनिफिशियरी को HDFC की नेटबैंकिंग से जोड़ना होगा. इस प्रोसेस के बाद बेनेफिशयरी को एसएमएस के जरिए 4 डिजिट का और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी मिलेगी.
इसके अगले स्टेप में बेनेफिशयरी को एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर ‘कार्डलेस कैश’ का ऑप्शन चुनना होगा.
अब बेनिफिशयरी को एटीएम मशीन में अपना ओटीपी, मोबाईल नंबर और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी के अलावा अमाउंट एंटर करना होगा. इसके बाद बेनिफिशयरी को आसानी से बिना कार्ड के एटीएम मशीन से रकम मिल जाएगी.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा देश में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करने वाले HDFC बैंक को बीते दिसंबर में नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोके जाने के बाद घरेलू क्रेडिट कार्ड बाजार में अब पासा पलट गया है.
खुद आरबीआई के ताजा आंकड़ों ने बाजार की एक नई तस्वीर पेश की है. इन आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 से लेकर मई 2021 के बीच HDFC बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या 5,28,447 घट गई है.
HDFC बैंक पर लगे प्रतिबंध के बाद बाजार हिस्सेदारी के मामले में ICICI बैंक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. उसने ऑनलाइन स्टोर अमेजन के साथ साझेदारी कर बड़ी संख्या में नए क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं.
इस करार के जरिए ICICI बैंक ने पिछले 9 माह में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए. दूसरी ओर HDFC बैंक आरबीआई की अस्थायी रोक हटने के बाद बाजार में फिर से अपनी बादशाहत कायम करने की कार्य योजना पर काम कर रहा है.