HDFC बैंक अगले दो सालों में देश के 2 लाख गांवों में पहुंचाएगा अपनी बैंकिंग सर्विस को

HDFC बैंक ने दो साल के अंदर दो लाख गांवों तक अपनी बैंक ब्रांच पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. बैंक अगले छह माह में 2500 लोगों की नियुक्ति करेगा.

second wave, pandemic, HDFC Bank, retail loans, retail loan book, credit card, two-wheeler loans, Srinivasan Vaidyanathan, current fiscal,

HDFC बैंक अगले दो सालों में दो लाख गावों में अपनी बैंकिंग सेवा का विस्तार करेगा

HDFC बैंक अगले दो सालों में दो लाख गावों में अपनी बैंकिंग सेवा का विस्तार करेगा

एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने अपनी बैंकिंग सेवाओं में विस्तार करने का फैसला किया है. बैंक ने दो साल के अंदर दो लाख गांवों तक अपनी बैंक ब्रांच पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इससे दूर दराज के लोगों को भी बैंक से जोड़ने में आसानी होगी और लोग ज्यादा से ज्यादा बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. बैंक के मुताबिक वह अगले छह माह में 2500 लोगों की नियुक्ति करेगा. बैंक ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले 18-24 महीनों में ब्रांच नेटवर्क, बिजनेस संवाददाता, बिजनेस फैसिलिटेटर्स, सीएसी पार्टनर्स, वर्चुअल लीडरशिप मैनेजमेंट और डिजिटल आउटरीच प्लेटफॉर्मों के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को दोगुना करने का है.इससे बैंक की पहुंच देश के एक तिहाई गांवों तक बढ़ेगी.

हमारा लक्ष्य हर क्षेत्र में बैंकिंग सेवा को पहुंचाने का है

HDFC बैंक में कमर्शियल और रूरल बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल शुक्ला ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि HDFC बैंक देश की सेवा में जिम्मेदारी के साथ लोन का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमारा लक्ष्य लगातार आगे बढ़ते हुए हर जगह अपनी बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच को बहुत आसान बनाने का है. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे बाजारों के पास लोन लेने की सुविधाएं बहुत ही कम है. लोन लेने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ये क्षेत्र भारत के बैंकिंग सिस्टम में स्थायी और लंबे विकास के अवसर प्रदान करते हैं. राहुल शुक्ला ने कहा कि आगे चलकर बैंक का सपना देश के हर पिनकोड में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है.

2,500 से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की तैयारी में हैं बैंक

HDFC बैंक 550 से ज्यादा जिलों में MSME को अपने प्रोडक्ट और सर्विस देता है. बैंक का उद्देश्य 2 लाख गांवों तक अपनी पहुंच बनाने का है. इसके अलावा अपनी इस योजना के तहत बैंक अगले 6 महीनों में 2,500 से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की तैयारी कर रहा है. बैंक की मानें तो ब्रांच के विस्तार के लिए उसे नए स्टाफ की जरूरत पड़ेगी.

Published - September 27, 2021, 12:18 IST