HDFC Bank Recruitment 2021: शानदार मौका, 500 रिलेशनशिप मैनेजर भर्ती करेगा बैंक

HDFC बैंक जल्द ही 500 नए रिलेशनशिप मैनेजर की नियुक्ति करने वाला है. बैंक ने MSME सेक्टर में अपनी पहुंच को मजबूत करने के लिए ये निर्णय लिया है.

second wave, pandemic, HDFC Bank, retail loans, retail loan book, credit card, two-wheeler loans, Srinivasan Vaidyanathan, current fiscal,

HDFC बैंक अगले दो सालों में दो लाख गावों में अपनी बैंकिंग सेवा का विस्तार करेगा

HDFC बैंक अगले दो सालों में दो लाख गावों में अपनी बैंकिंग सेवा का विस्तार करेगा

HDFC Bank Recruitment 2021: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक जल्द ही 500 नए रिलेशनशिप मैनेजर की नियुक्ति करने वाला है. HDFC बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) सेक्टर पर ध्यान देने के लिए और इस क्षेत्र में अपनी पहुंच को और अधिक मजबूत करने के लिए यह निर्णय लिया है. इन नियुक्तियों के साथ ही बैंक की सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) शाखा में कुल कर्मचारियों की संख्या 2500 हो जाएगी. इस समय बैंक की MSME शाखा की पहुंच 545 जिलों तक है, इस फाइनेंशियल ईयर के लास्ट तक यह पहुंच बढ़कर कम से कम 575 जिलों तक हो जाएगी. जून के आखिर तक बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या 1.23 लाख थी.

बैंक पिछले दो सालों से MSME क्षेत्र पर कर रहा है फोकस

बिजनेस बैंकिंग और हेल्थकेयर फाइनेंस के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष सुमंत रामपाल ने कहा कि बैंक पिछले दो सालों से MSME क्षेत्र पर फोकस कर रहा है. हम अपनी MSME शाखाओं का विस्तार 545 जिलों से बढ़ाकर 575 जिलों तक कर रहे हैं. यही एक कारण है कि बैंक इस फाइनेंशियल ईयर में MSME शाखा में कुल 500 से अधिक लोगों को भर्ती किया जाएगा. इससे इस शाखा में कुल कर्मचारियों की संख्या 2,500 से और ज्यादा हो जाएगी.

शाखाओं के विस्तार के लिए जिलों का चुनाव कर चुकी है टीम

कोरोना महामारी के बाद बैंक ने MSME पर और अधिक ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है. फिलहाल HDFC बैंक 630 शाखाओं का संचालन कर रहा है, जिनमें से 545 शाखाओं पर स्पेशल MSME काउंटर की सुविधा उपलब्ध है. वहीं बैंक की  टीम शाखाओं के विस्तार के लिए जिलों का चुनाव कर चुकी है. रामपाल ने कहा कि बैंक का MSME पोर्टफोलियो कपड़ा निर्माण, उपभोक्ता सामान, रसायन, कृषि-प्रसंस्करण, होटल और रेस्टोरेंट, ऑटो कलपुर्जे, फार्मा और कागज उद्योग जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है और इसमें थोक, रिटेल विक्रेता और स्टॉकिस्ट शामिल हैं.

Published - August 10, 2021, 05:00 IST