इस बैंक ने खाताधारकों से की 'मुंह बंद रखने' की अपील, जानिए क्यों लेना पड़ा फैसला

HDFC: बैंक ने बैंकिंग फ्रॉड से बचने की सलाह देते हुए #moohbandrakho हैशटैग शेयर किया है, जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह दी गई है.

इस बैंक ने खाताधारकों से की 'मुंह बंद रखने' की अपील, जानिए क्यों लेना पड़ा फैसला

HDFC Bank: लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामलों को देख प्राइवेट सेक्‍टर के एचडीएफसी (HDFC Bank) बैंक ने अपने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए अनोखा कदम उठाया है.

इसी मुहिम के तहत HDFC बैंक ने अपने लाखों खाताधारकों से ‘मुंह बंद रखने’ की अपील की है. बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों को सलाह दी है कि वो अपना मुंह बंद रखें.

HDFC बैंक ने खाताधारकों को बैंकिंग फ्रॉड से बचने की सलाह देते हुए #moohbandrakho हैशटैग शेयर किया है, जिसमें खाताधारकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह दी गई है.

क्या कहा है बैंक ने?

HDFC बैंक ने अपने खाताधारकों से अपील की है कि ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर सतर्क रहें.

HDFC बैंक ने लोगों को आगाह किया है कि साइबर ठगी करने वाले लोग बैंक के फर्जी हेल्पलाइन नंबर के जरिए खाताधारकों को निशाना बनाते हैं और उनकी जमापूंजी की चोरी कर लेते हैं.

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठग बैंकों के फेक हेल्पलाइन नंबर के जरिए ग्राहकों को पहले विश्वास जीतते हैं और फिर उनसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए करते हैं.

HDFC बैंक ने ग्राहकों को आगाह करते हुए ऐसे ठगों के खिलाफ मुंह बंद रखने की अपील की है. ग्राहकों से अपील करते हुए हैशटैग शेयर किया है.

HDFC बैंक ने अपने ट्वीट में MoohBandRakho रखो का इस्तेमाल करते हुए ग्राहकों को इसकी आदत डालने को कहा है. यानी जब कोई भी आपसे फोन पर या मसेज के जरिए आपके खाते, आधार , पैन आदि जानकारी मांगने की कोशिश करे, तो सावधान हो जाएं.

ऐसे ठगों से बचने की सलाह दी गई है. ये शातिर ठग इतने चालाक होते हैं कि वो बैंक के कस्टमर और हेल्पलाइन नंबर का फर्जी नंबर तैयार कर ग्राहकों को विश्वास दिलाने की कोशिश करते हैं कि वो बैंक के कर्मचारी या अधिकारी बात कर रहे हैं. बैंक ने लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ ग्राहक अपना मुंह बंद रखें.

साइबर ठग 6 लाख करोड़ डॉलर की पूंजी लूट लेंगे

तकनीकी रूप से एडवांस होने के साथ ही डिजिटल ट्रांजैक्शंस में भी कई गुना बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, इससे साइबर लुटेरे और फर्जीवाड़ा करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं.


एक अनुमान के मुताबिक, 2021 में पूरी दुनिया में साइबर ठग 6 लाख करोड़ डॉलर की पूंजी लूट लेंगे. ये आंकड़ा भारत की GDP और BSE के मार्केट कैप से भी ज्यादा है.

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केट है जिसमें करीब 70 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं. वित्त वर्ष 2020-21 में टोटल डिजिटल ट्रांजैक्शंस का वॉल्यूम बढ़कर 4,371 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि इससे एक साल पहले 3,412 करोड़ रुपये था. ऐसे में डिजिटल ट्रांजैक्शंस में बढ़ोतरी के साथ ही साइबर इंश्योरेंस की भी जरूरत बढ़ गई है.

Published - June 4, 2021, 12:27 IST