HDFC बैंक की नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग ठप, ग्राहकों के लिए बढ़ी मुसीबत

HDFC Bank latest news- बैक का कहना है कि बैंक इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए काम कर रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

second wave, pandemic, HDFC Bank, retail loans, retail loan book, credit card, two-wheeler loans, Srinivasan Vaidyanathan, current fiscal,

HDFC बैंक अगले दो सालों में दो लाख गावों में अपनी बैंकिंग सेवा का विस्तार करेगा

HDFC बैंक अगले दो सालों में दो लाख गावों में अपनी बैंकिंग सेवा का विस्तार करेगा

देश की सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) के ग्राहकों को नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग के इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही है. बैंक के ग्राहकों को एकबार फिर से डिजिटल आउटेज की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल तकनीकी दिक्कत की वजह से बैंक के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

HDFC Bank के कस्टमर्स ग्राहक सोशल मीडिया पर इस परेशानी का लेकर शिकायत कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कि उन्हें एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग सेवा का लाभ लेने में समस्या हो रही है. बैक का कहना है कि बैंक इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए काम कर रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

ग्राहकों की शिकायत के बाद एचडीएफसी ने इस समस्या के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. बैंक ने ट्वीट करते हुए बताया कि कुछ ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने में समस्या आई है, लेकिन बैंक इसपर काम कर रहा है और जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. बैंक ने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि ग्राहक थोड़ी देर बाद फिर से लॉगिन करके देखे.

दिसंबर में भी आई थी खराबी

इससे पहले एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को दिसंबर मे भी इस तरह के समस्या का सामना करना पड़ा था. दिसंबर में जब तकनीकी दिक्कत आई थी तब भी इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूटिलिटी पेमेंट सर्विस में रुकावट आने की बात सामने आई थी. जिसके बाद आरबीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए एचडीएफसी बैंक के सभी नए लांच और क्रेडिट कार्ड देने पर रोक लगा दी थी. ऐसा देखा गया है कि पिछले 2 साल में डिजिटल आउटेज की ऐसी शिकायतें कई बार सामने आ चुकी हैं.

Published - March 30, 2021, 07:37 IST