नेट बैंकिंग इस्‍तेमाल करते हैं तो जरूर पढ़ लें ये खबर, इस समय काम नहीं करेगी सर्विस

HDFC Bank ने ग्राहकों को भेजे ई-मेल में कहा है कि 8 मई, 2021 को Net Banking और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.

SBI

image: pixabayए ये पहली बार नहीं है कि एसबीआई पहली बार किसी सेवा को बंद कर रहा है. इससे पहले भी बैंक ने कई बार इन सेवाओं को बंद किया गया था.

image: pixabayए ये पहली बार नहीं है कि एसबीआई पहली बार किसी सेवा को बंद कर रहा है. इससे पहले भी बैंक ने कई बार इन सेवाओं को बंद किया गया था.

कोरोना काल में डिजिटल ट्रांजेक्‍शन लोग ज्‍यादा कर रहे हैं. अब दुकानदार भी कैश की जगह ऑनलाइन पेमेंट लेने लगे हैं. अगर आप भी नेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल करने वालों में से हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है. दरअसल देश के बड़े बैंक प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है.

ये सेवाएं रहेंगी बंद

HDFC Bank ने ग्राहकों को भेजे ई-मेल में कहा है कि 8 मई, 2021 को नेटबैंकिंग (Net Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. हालांकि एटीएम का इस्तेमाल करते हुए कैश की निकासी कर सकेंगे. बैंक ने खाताधारकों को पहले से इस बारे में जानकारी दे दी है, ताकि लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पहले ही नेट बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटा सकें और उनका काम बैंक के नेट बैंकिंग सर्विस प्रभावित होने की वजह से न रूके.

HDFC बैंक ने ग्राहकों को भेजे ई-मेल में कहा है कि शेड्यूल मेंटेनेंस की वजह नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर सेवाएं 8 मई, 2021 को 2:00 AM से 5:00 AM तक उपलब्ध नहीं होंगी.

नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप की सेवाएं बेहतर बनाने के लिए बैंक लगातार मेंटेनेंस करते रहते हैं ताकि ग्राहक बिना किसी परेशानी इन सेवाओं का आनंद ले सकें.

बैंक बदलने वाला है पुराने क्रेडिट कार्ड

HDFC बैंक जल्द ही पुराने क्रेडिट कार्ड में बदलाव करने वाला है. बैंक के मुताबि​क वह पुराने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) व्यवस्था को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में बदलने की तैयारी मे है. इसके लिए कार्ड प्लेटफॉर्म को एक विश्वसनीय फिनटेक कंपनी में ट्रांसफर करने पर विचार किया जा रहा है.

कोरोना महामारी के दौरान डिजिटल लेन-देन में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इस बीच क्रेडिट कार्ड का चलन काफी बढ़ा है. इसलिए इसके संचालन को और अधिक बेहतर बनाने और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाने की जरूरत महसूस की गई. यही वजह है कि एचडीएफसी बैंक ने पुराने कार्डों में बदलाव का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें : Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

Published - May 7, 2021, 01:36 IST