HDFC बैंक डॉक्टर्स के लिए लाया है बिजनेस लोन, इतना चुकाना होगा ब्याज

HDFC Bank: डॉक्टर्स को 10.25 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर बिजनेस लोन ऑफर कर रहा है. लोन लेने के इच्छुक डॉक्टर्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

second wave, pandemic, HDFC Bank, retail loans, retail loan book, credit card, two-wheeler loans, Srinivasan Vaidyanathan, current fiscal,

HDFC बैंक अगले दो सालों में दो लाख गावों में अपनी बैंकिंग सेवा का विस्तार करेगा

HDFC बैंक अगले दो सालों में दो लाख गावों में अपनी बैंकिंग सेवा का विस्तार करेगा

HDFC Bank: अभी तक आपने बैंकों की ओर से किसानों या फिर व्यापारियों के लिए लाए जाने वाले लोन ऑफर के बारे में सुना होगा. लेकिन अब एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की ओर से डॉक्टर्स के लिए भी बिजनेस लोन का ऑफर दिया जा रहा है. बैंक की ओर डॉक्टर्स को 10.25 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर लोन ऑफर किया जा रहा है. लोन लेने के इच्छुक डॉक्टर्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

HDFC ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. बैंक ने लिखा है कि जो दूसरों की मदद करते हैं उन्हें भी मदद की जरूरत पड़ती है. ऐसे लोगों के लिए HDFC लाया है खास ऑफर. बैंक के मुताबिक इस ऑफर के तहत डॉक्टर्स 40 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं.

कैसे करना होगा अप्लाई

कोई डॉक्टर अगर लोन लेना चाहता है तो वह अपनी एलिजिबिलिटी को ऑनलाइन या बैंक में जाकर चेक कर सकता है. बैंक की ओर से लोन आपके पहले से चल रहे या फिर खत्म हो चुके होम लोन, ऑटो लोन या क्रेडिट कार्ड लोन के रीपेमेंट को देखकर दिया जाएगा. लोन लेने के लिए आपको लोन सेक्शन में जाकर बिजनेस लोन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको बिजनेस लोन फॉर डॉक्टर पर जाकर अप्लाई करना होगा. लोन लेने के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिए.

लोन लेते समय ये चीजें होगी जरूरी

इस लोन को लेने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पैन कार्ड- आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. इसके अलावा आपके सर्टिफाइड/ऑडिटेड होने के बाद पिछले 2 साल के इनकम, बैलेंस शीट के साथ लेटेस्ट आईटीआर और बैंक की ओर से मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट देने होंगे.

बैंक किसे देता है पर्सनल लोन

HDFC Bank का बिजनेस लोन खुद का कारोबार करने वाले लोगों को दिया जाता है. इसके अलावा प्रॉपराइटर, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और वैसे पार्टनरशिप फर्म, ट्रेडिंग में शामिल लोगों को भी बिजनेस लोन दिया जाता है. पर्सनल लेवल पर लोन लेने वाले लोगों को अपने मौजूदा बिजनेस में कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.

Published - September 24, 2021, 07:09 IST