वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजंस- senior citizens) को फायदा देने के लिए कई बैंकों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीमें इस वक्त मार्केट में मौजूद हैं. आमतौर पर सीनियर सिटीजंस (senior citizens) को बैंक आम नागरिकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज दर ऑफर करते हैं. पिछले साल कोविड-19 महामारी फैलने के बाद ब्याज दरों में गिरावट का दौर शुरू हुआ और इसके चलते लोन और जमा दोनों की दरों में गिरावट आई. ऐसे में कई बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) के लिए स्पेशल FD स्कीमें लॉन्च की थीं.
इन स्पेशल FD स्कीमों में निवेश करने के लिए सीनियर सिटीजंस के लिए अलग-अलग डेडलाइन बैंकों ने तय की थी. कई स्पेशल FD स्कीमें इस 31 मार्च यानी मौजूदा वित्त वर्ष के आखिरी दिन खत्म हो रही हैं. जबकि कुछ बैंकों ने इन स्कीमों में वरिष्ठ नागरिकों को निवेश करने के लिए और मौका दिया गया है और इनकी डेडलाइन को 30 जून तक बढ़ा दिया है.
इसी सिलसिले में निजी सेक्टर के HDFC बैंक ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम को तीसरी बार बढ़ा दिया है. सीनियर सिटीजन केर FD को HDFC बैंक ने 18 मई 2020 को लॉन्च किया गया था. इस FD पर बैंक 0.25 फीसदी अतिरिक्त प्रीमियम ऑफर कर रहा है. यह सीनियर सिटीजंस को मिलने वाले 0.50 फीसदी के मौजूदा प्रीमियम के ऊपर है. ये स्कीम 5 साल से 10 साल तक की अवधि के लिए है. HDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर FD में मिलने वाली ब्याज दर 6.25 फीसदी है. इस स्कीम पर ये ब्याज दर 13 नवंबर 2020 से लागू की गई है. अब इसमें निवेश की डेडलाइन को 30 जून कर दिया गया है.
इससे पहले SBI भी सीनियर सिटीजंस के लिए अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को 30 जून तक के लिए बढ़ा चुका है. SBI की ये स्कीम पहले 31 मार्च को खत्म होने वाली थी. SBI अपनी इस स्कीम पर 6.20 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इन FD का टेन्योर 5-10 साल है.
हहालांकि, ICICI बैंक ने अभी तक सीनियर सिटीजंस के लिए अपनी स्पेशल FD की डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया है और बैंक की ये स्कीम 31 मार्च को ही खत्म हो रही है. ICICI बैंक अपनी गोल्ड ईयर्स फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को मौजूदा 0.50 फीसदी के अतिरिक्त ब्याज से 0.30 फीसदी और ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. इसमें भी निवेश का टेन्योर 5 साल से लेकर 10 साल तक का है. ICICI बैंक की इस खास FD स्कीम पर 6.30 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
इसी तरह से बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल FD को भी 31 मार्च से आगे नहीं बढ़ाया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा इस खास FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. इसकी अवधि भी 5-10 साल है और बढ़ी हुई ब्याज दरें 16 नवंबर से लागू हैं.