HDFC और बजाज फाइनेंस ने 5 साल तक के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाईं, जानिए अब कितना ब्याज मिलेगा?

Interest Rates: 24 महीने से 35 महीने के बीच की अवधि के लिए 5 करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर क्युमुलेटिव ऑप्शन में 6.4% का ब्याज मिलेगा.

HDFC, Bajaj Finance, Term deposits, HDFC term deposit interest rate, Bajaj Finance term deposit interest rates, HDFC, Bajaj Finance hike interest rate on longer term deposits

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि वह नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के पब्लिक इश्यू के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि वह नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के पब्लिक इश्यू के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

एचडीएफसी (HDFC) लिमिटेड और बजाज फाइनेंस ने पांच साल तक की जमा राशि के लिए ब्याज दरों (Interest Rates) में बढ़ोतरी की है. ये दोनों ही कंपनियां ट्रिपल-ए रेटेड है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि नई जमा दरें तुरंत लागू होंगी. अगले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक है जिससे पहले ये बदलाव किया गया है.

एचडीएफसी के जमा पर कितना ब्याज मिलेगा?

एचडीएफसी (HDFC) अब 33-महीने की जमा पर 6.25%, 66-महीने की जमा पर 6.7% और 99-महीने की जमा पर 6.8% का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.25% और ऑनलाइन जमा के लिए 0.1% अधिक ब्याज मिलेगा. इससे पहले, एचडीएफसी की 33 महीने की जमा राशि पर 6.2%, 66 महीने की जमा राशि पर 6.6% और 99 महीने के जमा पर 6.65% का ब्याज मिल रहा था. डिपॉजिट की सीमा न्यूनतम 20,000 रुपए और अधिकतम 2 करोड़ रुपए हैं.

बजाज फाइनेंस के जमा पर कितना ब्याज मिलेगा?

बजाज फाइनेंस ने रेगुलर इनकम के साथ-साथ क्युमुलेटिव ऑप्शन्स दोनों के लिए, दो साल से पांच साल की अवधि की जमा राशि के लिए ब्याज दरों में 30 आधार अंक या 0.30% की बढ़ोतरी की है. 24 महीने से 35 महीने के बीच की अवधि के लिए 5 करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर क्युमुलेटिव ऑप्शन में 6.4% का ब्याज मिलेगा. वहीं 36 महीने से 60 महीने के जमा के लिए प्रति वर्ष 6.8% का ब्याज दिया जाएगा.

एडलवाइस की NCD पर 8.75% और 9.7% का ब्याज

मंगलवार को, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि वह नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के पब्लिक इश्यू के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें निवेशकों को प्रति वर्ष 8.75% और 9.7% के बीच ब्याज मिल सकता है. NCD को क्रिसिल से AA-रेटिंग और एक्यूट से AA रेटिंग मिली है. यह ऑफर 6 दिसंबर को खुलेगा और 27 दिसंबर को बंद होगा.

Published - December 1, 2021, 03:51 IST