PM Kisan के लाभार्थियों को सरकार देती है सस्ता लोन, जानिए क्या है प्रोसेस

पीएम किसान की खास बात यह है कि किसान अगर समय से पहले इस लोन का भुगतान कर देते हैं, तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसदी तक की छूट भी मिल जाती है.

eNAM, farmers, modi govt, PM Modi, agriculture, farmers income, APMC

pixabay, eNAM एक ऑनलाइन ट्रेडिंग मार्केट है, जहां पर देश के किसान अपनी उपज को बिना किसी बिचौलिए की मदद से बेच सकते हैं.

pixabay, eNAM एक ऑनलाइन ट्रेडिंग मार्केट है, जहां पर देश के किसान अपनी उपज को बिना किसी बिचौलिए की मदद से बेच सकते हैं.

क्या आप जानते हैं कि PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को सरकार सस्ता लोन उपलब्ध करवाती है. जी हां, अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो आप भी सस्ती दर पर मिलने वाले Loan का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल यह किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की सुविधा है, जो पीएम किसान (PM Kisan) के लाभार्थियों को मिलती है. केसीसी के माध्यम से सरकार बेहद कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराती है, जिसका उपयोग किसान अपनी खेती के लिए आवश्यक खर्चों में कर सकते हैं. आइए इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ब्याज की दर

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की वैद्यता 5 साल होती है. किसानों को इस कार्ड पर 3 लाख रुपये तक का कर्ज मिलता है. केसीसी लोन पर ब्याज 9 फीसद है, लेकिन किसानों के लिए यह दर काफी कम पड़ती है। केसीसी पर सरकार 2 फीसद की सब्सिडी देती है. इससे इस लोन पर किसान को 7 फीसदी ब्‍याज दर पर लोन मिलता है. खास बात यह है कि किसान अगर समय से पहले इस लोन का भुगतान कर देते हैं, तो उन्हें ब्याज पर 3 फीसद तक की छूट भी मिल जाती है. ऐसे में किसानों को इस लोन पर कुल ब्याज केवल 4 फीसद ही देना होता है.

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar card), पैन कार्ड (Pan card) और अपनी फोटो की जरूरत होगी. इसके अलावा आपको एक शपथ पत्र भी देना होगा, जिसमें यह बताना होगा कि आपने किसी दूसरे बैंक से Loan नहीं लिया है. पीएम किसान (PM Kisan) योजना की वेबसाइट PMkisan.gov.in पर Kisan Credit Card का फॉर्म उपलब्ध है. यहां से आप यह फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

यह है प्रॉसेस

पीएम किसान (PM Kisan) के लाभार्थियों को सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) फॉर्म डाउनलोड करने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर फॉर्म टैब के दाईं ओर Download KKC Form विकल्प दिया हुआ है. यहां से आपको फॉर्म डाउनलोड करना होगा और इसे भरकर नजदीकी बैंक ब्रांच में जमा कराना होगा.

इन बैंकों में जमा करा सकते हैं KCC फॉर्म

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की सुविधा देने वाले बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) के साथ ही किसान को-ऑपरेटिव बैंक (Co-operative Bank), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional rural bank) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) शामिल हैं. किसान क्रेडिट कार्ड पाने के लिए किसान इन बैंकों में आवेदन दे सकते हैं.

Published - July 22, 2021, 01:39 IST