Car Loan लेने जा रहे हैं? जानिए इन 9 बैंकों की ब्याज दरें

Car Loan interest rates: पंजाब एंड सिंध बैंक कार लोन पर 6.80 से 7.90 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

car loan, auto loan

आमतौर पर कार लोन तीन से पांच साल की अवधि का होता है. लेकिन कुछ कर्जदाता सात साल तक की अवधि वाले कार लोन की भी पेशकश करते हैं. PC: pixabay

आमतौर पर कार लोन तीन से पांच साल की अवधि का होता है. लेकिन कुछ कर्जदाता सात साल तक की अवधि वाले कार लोन की भी पेशकश करते हैं. PC: pixabay

Car Loan: किसी भी मध्यम वर्गीय भारतीय परिवार के लिए कार खरीदना उसके जीवन के सबसे बड़े खर्चों में से एक होता है. यही कारण है कि भारी संख्या में लोग कार खरीदने के लिए कार लोन का सहारा लेते हैं. आमतौर पर कार लोन तीन से पांच साल की अवधि का होता है. लेकिन कुछ कर्जदाता सात साल तक की अवधि वाले कार लोन की भी पेशकश करते हैं. कार लोन लेने से पहले ग्राहक को विभिन्न बैंकों द्वारा पेशकश की जा रही ब्याज दरों की तुलना अवश्य कर लेनी चाहिए. आज हम आपको कुछ बैंकों द्वारा कार लोन पर पेश की जा रही ब्याज दर के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां हमने लोन राशि एक लाख रुपये और अवधि पांच वर्ष ली है.

पंजाब एंड सिंध बैंक

यह बैंक कार लोन पर 6.80 से 7.90 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 1971 रुपये से 2023 रुपये के बीच बनेगी. वहीं, 31 अगस्त 2021 तक कोई प्रॉसेसिंग फीस नहीं है.

बैंक ऑफ बड़ौदा

यह बैंक कार लोन पर 7 से 10.25 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 1980 रुपये से 2137 रुपये के बीच बनेगी. यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50 फीसदी (न्यूनतम 2500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये)+जीएसटी है.

इंडियन बैंक

यह बैंक कार लोन पर 7.05 से 7.70 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 1982 रुपये से 2013 रुपये के बीच बनेगी. यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50 फीसदी (अधिकतम 10,000 रुपये) है.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

यह बैंक कार लोन पर 7.10 से 10.40 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 1985 रुपये से 2144 रुपये के बीच बनेगी. यहां प्रॉसेसिंग फीस 30 सितंबर 2021 तक माफ की हुई है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यह बैंक कार लोन पर 7.15 से 7.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 1987 रुपये से 2004 रुपये के बीच बनेगी. यहां प्रॉसेसिंग फीस 1000 रुपये है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

यह बैंक कार लोन पर 7.25 से 7.70 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 1992 रुपये से 2013 रुपये के बीच बनेगी. यहां फेस्टिव ऑफर के तहत कोई प्रॉसेसिंग फीस नहीं है.

पंजाब नेशनल बैंक

यह बैंक कार लोन पर 7.30 से 7.55 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 1994 रुपये से 2006 रुपये के बीच बनेगी. यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि की 0.25 फीसदी (न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 1500 रुपये) है.

केनरा बैंक

यह बैंक कार लोन पर 7.30 से 9.90 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 1994 रुपये से 2120 रुपये के बीच बनेगी. यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि की 0.25 फीसदी (न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये) है.

बैंक ऑफ इंडिया

यह बैंक कार लोन पर 7.35 से 8.55 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यहां ईएमआई 1997 रुपये से 2054 रुपये के बीच बनेगी. यहां प्रॉसेसिंग फीस लोन राशि की 0.25 फीसदी तक (न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये) है.

Published - August 30, 2021, 02:06 IST