घर बैठे 30 मिनट में पाएं होम लोन, बस इस नंबर पर देनी होगी मिस्ड कॉल

बीओबी के नए डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए महज आधे घंटे में होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन अप्रूव हो जाएगा.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 7, 2021, 02:03 IST
Get Bank Of Baroda Bank Home Loan In Just 30 Minutes, here's the full detail

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को रिटेल खरीदारी के लिए प्री-एप्रूव्ड माइक्रो पर्सनल लोन मिल सकता है और यह लोन बैंक ऑफ बड़ौदा के ऐप एम-कनेक्ट से सिर्फ 60 सेकंड्स में ही मंजूर हो जाएगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को रिटेल खरीदारी के लिए प्री-एप्रूव्ड माइक्रो पर्सनल लोन मिल सकता है और यह लोन बैंक ऑफ बड़ौदा के ऐप एम-कनेक्ट से सिर्फ 60 सेकंड्स में ही मंजूर हो जाएगा.

अगर आप किसी भी तरह का लोन (Loan) लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह खबर एक बार जरूर पढ़नी चाहिए. देश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी सरकारी बैंक Bank of Baroda ने अपना डिजिटल लेंडिंग प्लेफॉर्म शुरू किया है. इसके जरिए आप कुछ ही मिनटों में अपने समय और स्थान के मुताबिक ऑनलाइन प्रक्रिया से लोन पा सकते है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से ग्राहकों के होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन एप्लीकेशन 30 मिनट में अप्रूव हो जाएंगे. आइए जानते है किस तरह से इस सुविधा का लाभ मिलेगा.

बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपने होम लोन ऑफर्स की जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया है कि आपके सपनो का घर अब सच होगा. होम लोन पर आकर्षक ऑफर्स पाने के लिए आज ही बैंक ऑफ बड़ौदा की साइट विजिट करें. आज ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

आधे घंटे में हो जाएगा लोन अप्रूव

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को रिटेल खरीदारी के लिए प्री-एप्रूव्ड माइक्रो पर्सनल लोन मिल सकता है और यह लोन बैंक ऑफ बड़ौदा के ऐप एम-कनेक्ट से सिर्फ 60 सेकंड्स में ही मंजूर हो जाएगा. वहीं अगर ग्राहक चाहे तो उस पैसे को अपने सेविंग अकाउंट में भी क्रेडिट करा सकता है. बैंक इस राशि को वापस भुगतान के लिए 3 महीने से 18 महीने की EMI का ऑप्शन भी दे रहा है.

बीओबी के नए डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए महज आधे घंटे में होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन अप्रूव हो जाएगा. डिजिटल लोन प्रॉसेस को लोन आवेदक की फाइनेंसियल प्रोफाइल के विभिन्न स्रोतों के जरिए पूरी की जाती है. बीओबी के इस नई सुविधा का लाभ वेबसाइट, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उठाया जा सकता है.

FD के आधार पर तुरंत मिल जाएगा लोन

फिक्स्ड डिपॉडिट्स (FD) के अगेंस्ट भी बैंक लोन ऑफर कर रहा है यानी जिन ग्राहकों की बैंक में एफडी है वे इसके आधार पर मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए तुरंत लोन ले सकते हैं.

बस एक मिस्ड कॉल

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बस एक मिस्ड कॉल देकर या SMS भेजकर होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको 846 700 1111 पर मिस्ड कॉल देना होगा. कस्टमर्स 846 700 1111 पर HL <स्पेस> नाम से SMS भी भेज सकते हैं.

होम लोन के टैक्स बेनिफिट

भुगतान के आधार पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट

आप अपने वास्तविक प्रिंसिपल अमाउंट के आधार पर 1.5 लाख रुपये तक का दावा कर सकते हैं

Published - September 7, 2021, 02:03 IST