Fuel Credit Card: कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें 100 रुपये के पार जाने से हर किसी को अपनी जेब पर और भार महसूस हो रहा है. लेकिन, फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card) आपको फ्यूल सरचार्ज वेवर और फ्री फ्यूल ऑफर के जरिए आपको फ्यूल खर्च को थोड़ा कम करने की सुविधा देते हैं.
यहां हम ऐसे ही टॉप 9 फ्यूल कार्ड्स (Fuel Credit Card) के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको तेल की महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है.
BPCL SBI क्रेडिट कार्ड
BPCL पेट्रोल पंपों पर व्हीकल रिफिल कराकर 4.25% मनी बैक का आनंद उठाएं जो 13X रिवॉर्ड पॉइंट के बराबर है. 4.25% मनी बैक में 1% फ्यूल सरचार्ज छूट भी शामिल है जो आपको INR 4,000 तक के हर ट्रांजेक्शन के लिए मिल सकती है. कार्ड का सालाना शुल्क 499 रुपये प्लस GST है.
स्टेन-चैट टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड
यह कार्ड उन एप्लीकेंट को इश्यू किया जाता है जिनकी मंथली इनकम 55,000 रुपये या उससे ज्यादा है. कार्ड की सालाना फीस 750 रुपये है और अगर सालाना खर्च 90,000 रुपये तक पहुंच जाता है तो सालाना शुल्क माफ कर दिया जाएगा.
कार्ड होल्डर देश के किसी भी फ्यूल स्टेशन पर हर महीने 200 रुपये के ईंधन खर्च पर 5% कैशबैक कमा सकते हैं, अधिकतम कैशबैक 100 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन है. कुल कैश बैक 6,000 रुपये प्रति माह तक जा सकता है.
सिटी बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड
इस कार्ड के यूजर्स देश भर में स्थित इंडियन ऑयल के किसी भी फ्यूल स्टेशन से सालाना 70 लीटर तक मुफ्त फ्यूल कमा सकते हैं. कार्ड होल्डर की इनकम 25,000 रुपये प्रति माह से ज्यादा होनी चाहिए.
आप क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card) का इस्तेमाल करके 150 रुपये खर्च करने पर 4 टर्बो पॉइंट कमा सकते हैं जो 4 रुपये के बराबर है. इंडियन ऑयल के आउटलेट्स पर फ्री फ्यूल के लिए SMS के जरिए कमाए गए पॉइंट्स को तुरंत रिडीम किया जा सकता है.
भारत में किसी भी ऑथराइज्ड इंडियन ऑयल आउटलेट पर फ्यूल की खरीद पर 1% फ्यूल सरचार्ज रिवर्सल भी मिलेगा.
HDFC इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर को सालाना 50 लीटर तक मुफ्त फ्यूल पाने की सुविधा देता है. इस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस और रिन्यूअल मेंबरशिप फीस 500 रुपये और GST चार्ज है.
कार्ड होल्डर किसी भी इंडियन ऑयल फ्यूल स्टेशन पर फ्यूल पॉइंट के रूप में कुल खर्च का 5% कमा सकता है. क्रेडिट कार्ड जारी होने की तारीख से पहले 6 महीनों के लिए प्रतिमाह अधिकतम 250 फ्यूल पॉइंट (1 पॉइंट = 1 रुपये) और 6 महीने के बाद अधिकतम 150 फ्यूल पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं.
देश के सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज छूट भी मिलेगी लेकिन इसके लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन 400 रुपये होना चाहिए.
HDFC भारत कैश बैक कार्ड
कार्ड होल्डर (Fuel Credit Card) हर फ्यूल बिल पेमेंट पर फ्लैट 5% कैशबैक का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा, IRCTC या किसी भी प्रकार के बिल भुगतान के लिए 5% कैशबैक भी दिया जाता है.
एक इंडीविजुअल HDFC प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आसान EMI/स्मार्ट बाय/पेज़ैप पर 5% का एडीशनल कैशबैक कमा सकता है.
ICICI HPCL क्रेडिट कार्ड
कस्टमर देश भर में किसी भी HPCL फ्यूल स्टेशन पर फ्यूल की हर खरीद पर 2.5% कैशबैक कमा सकता है और 1% फ्यूल सरचार्ज की बचत कर सकता है. इसके लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन वैल्यू 500 रुपये के बराबर या उससे अधिक होनी चाहिए.
500 रुपये के फ्यूल की खरीद पर 2000 पेबैक प्वाइंट रिडीम कर सकते हैं. ICICI HPCL कोरल क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस 199 रुपये प्लस GST है. पहले साल के लिए कोई सालाना शुल्क नहीं है.
इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
आप कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर की गई फ्यूल परचेस पर 250 रुपये तक का 100% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं और यह केवल एक बार लागू होता है. इसके बाद कार्ड होल्डर फ्यूल के हर ट्रांजेक्शन पर 4% वैल्यू बैक का आनंद उठा सकते हैं.
इंडियन ऑयल के आउटलेट पर हर 100 रुपये खर्च करने पर आपको 20 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे जो 10 रुपये के बराबर हैं. यह कार्ड आपको फ्यूल सरचार्ज पर 1% की छूट देता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा प्राइम क्रेडिट कार्ड
एक कस्टमर IOC, HPCL या BPCL सहित सभी रिफिलिंग स्टेशनों पर 1% की फ्यूल सरचार्ज छूट का आनंद ले सकता है. हर स्टेटमेंट साइकिल पर 250 रुपये तक का फ्यूल सरचार्ज डिस्काउंट मिल सकता है जिसका मतलब है कि आप फ्यूल खर्च पर एक साल में लगभग 3,000 रुपये तक बचा सकते हैं.
यह क्रेडिट कार्ड FD के बदले जारी किया जाता है और इसलिए, इस क्रेडिट कार्ड पर कोई सालाना या रिन्यूअल फीस नहीं ली जाती है. 1% का फ्यूल सरचार्ज डिस्काउंट आपके फ्यूल खर्च को कुछ कम कर सकता है.
HDFC डाइनर्स क्लब
देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर का यह प्रीमियम क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card) आपको हर महीने 1,200 रुपये का अधिकतम कैशबैक देता है, यानी एक कैलेंडर ईयर के लिए 14,400 रुपये.
कस्टमर 400 रुपये के मिनिमम ट्रांजैक्शन पर भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट पा सकते हैं. कस्टमर प्रत्येक 150 रुपये के रिटेल खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं जो 5 रुपये के बराबर होते हैं.