इन बैंकों में FD कराने पर मिल रहा सबसे ज्‍यादा इंटरेस्‍ट, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

Fixed Deposit: बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना हमेशा से ही लोगों को पसंद रहा है. लोग बड़ी संख्‍या में बैंकों में FD में निवेश करते हैं.

Fixed Deposit, Bank Fixed Deposit, Income tax return, Income tax notice, Fixed Deposit TDS, Tax on FD, FD Interest rates

Bank Fixed Deposit: कोरोना के दौर में लोग ज्‍यादा से ज्‍यादा बचत करने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे अगर कोई समस्‍या आए तो उन्‍हें आर्थिक दिक्‍कतों का सामना न करना पड़े . इस दौरान कई लोग बैंक में बचत के रुपयों से Fixed deposit (FD) में निवेश भी कर रहे हैं.

बैंकों के Fixed Deposit (FD) में निवेश करना हमेशा से ही लोगों को पसंद रहा है. लोग बड़ी संख्‍या में बैंकों में Fixed Deposit (FD) में निवेश करते हैं. कोई भी व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए अपनी कमाई का एक हिस्सा बचत के रूप में जमा करता है.

हालांकि, अलग-अलग बैंकों के Fixed Deposit पर अलग-अलग ही इंटरेस्ट रेट होते हैं. ये साल के हिसाब से तय होते हैं. ऐसे में अगर आप भी बैंक में एफडी कराने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि कौन से बैंक कितने साल के रिटर्न पर सबसे बेहतरीन ब्याज दर अपने ग्राहकों को दे रहा है.

1 साल की FD के लिए

अगर एक साल के फिक्स्ड डिपॉजिट के हिसाब से देखें तो सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस निवेश की राशि पर सबसे अधिक ब्याज दर दे रहा है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस की Fixed Deposit पर ब्याज दर 6.75 है. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर इंडसइंड बैंक हैं. ये एक साल की FD पर 6.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस और इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस भी 6.5 प्रतिशत ब्‍याज दे रहे हैं. वहीं आरबीएल बैंक 6.25 प्रतिशत ब्‍याज दे रहा है.

2 साल की FD के लिए

अगर आप दो साल के लिए बैंक में Fixed Deposit की स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो अभी सबसे अधिक ब्याज दर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस का है. वो दो साल के निवेश पर 6.75 फसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है. दूसरे नंबर पर 6.5 फीसदी ब्याज दर के साथ डीसीबी बैंक है. इसके अलावा इंडसइंड और उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस भी 6.5 प्रतिशत ब्‍याज दर दे रहे हैं. जबकि इक्‍वॉटस स्‍मॉल फाइनेंस 6.4 प्रतिशत ब्‍याज दे रहा है.

3 साल की FD के लिए

बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में तीन साल के लिए निवेश करने वालों के लिए भी सबसे अधिक ब्याज दर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस ही दे रहा है. तीन साल की FD में निवेश की रकम पर 7 फीसदी ब्याज दर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस अपने ग्राहकों दे रहा है.

दूसरे नंबर पर 6.75 फीसदी के साथ डीसीबी बैंक है. वहीं उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस भी 6.75 प्रतिशत ब्‍याज दे रहा है. जबकि इक्‍वॉटस स्‍मॉल फाइनेंस 6.65 और एयू स्‍मॉल फाइनेंस 6.5 प्रतिशत ब्‍याज दे रहे हैं.

5 साल की FD के लिए

अगर आप पांच साल के लिए बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे अधिक 7.25 फीसदी ब्याज दर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस ही दे रहा है. वहीं इसके बाद डीसीबी और उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस 6.75 प्रतिशत, आरबीएल 6.6 प्रतिशत और इंडसइंड 6.5 फीसदी ब्‍याज दे रहे हैं.

Published - May 14, 2021, 02:36 IST