केनरा बैंक, PNB और BoI ने बदले FD रेट, जानिए कहां होगा आपको फायदा

केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया 7 दिन से 10 साल तक की एफडी कराने पर अलग अलग ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 21, 2021, 11:50 IST
Fixed Deposit, Bank Fixed Deposit, Income tax return, Income tax notice, Fixed Deposit TDS, Tax on FD, FD Interest rates

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit- FD) निवेश का सबसे पारंपरिक और सुरक्षित तरीका माना जाता है. काफी भारतीय इसे सुरक्षित विकल्प के रूप में देखते और इसमें निवेश करते हैं. अलग अलग टेन्योर के हिसाब से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में अलग अलग ब्याज दर ऑफर की जाती है. देश के सभी प्रमुख प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक 7 दिन से 10 साल तक की FD कराने पर अलग अलग ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.

FD पर मिलने वाली ब्याज, निवेश की रकम, निवेश के साल और निवेश करने वाले पर निर्भर करती है. बीते 20 दिनों में लगभग 5 बड़े बैंकों ने अपनी FD ब्याज दर में बदलाव किया है.

इन पांच बैंकों में से तीन बैंक केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ इंडिया (BoI) है. अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट कराने की सोच रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि हालिया बदलाव के चलते अब किस बैंक में FD पर कितना ब्याज मिल रहा है.

केनरा बैंक

केनरा बैंक सरकारी बैंकों में एक बड़ा नाम है. आम लोगों के लिए केनरा 2 करोड़ रुपये से कम की FD 7 दिन से लेकर 10 वर्ष के लिए कराने पर 2.90% और 5.35% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. केनरा बैंक की ये नई दरें 8 अगस्त 2021 से लागू हुई हैं.

टेन्योर के हिसाब से जानिए कि आम लोगों के लिए FD पर क्या ब्याज दर मिलेगी

FD टेन्योर             ब्याज की दर

7 – 45 दिन                   2.90%
46 – 90 दिन                3.90%
91 – 179 दिन               3.95%
180 दिन- 1 साल          4.40%
1 साल तक के लिए       5.10%
1 से 2 साल                   5.10%
2 से 3 साल                   5.10%
3 से 5 साल                   5.25%
केनरा यूनिक 1111 दिन 5.35%
5 से 10 साल                5.25%

वरिष्ठ नागरिकों के लिए

केनरा बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज पर 50 बेसिस प्वाइंट यानि 0.50 प्रतिशत ज्यादा ऑफर कर रही है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए केवल 180 दिनों से 10 साल के टेन्योर के लिए FD पर सामान्य ग्राहकों से ज्यादा मिलेगी. हालिया बदलाव के बाद केनरा बैंक अब कम से कम 2.90% और अधिकतम 5.85% ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों को ऑफर कर रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक ने हाल में एफडी रेट्स में बदलाव किए हैं. नए बदलाव के बाद ये सरकारी बैंक 2 करोड़ रुपए से कम की फिक्स्ड डिपोजिट कराने पर 2.90% और 5.25% के बीच ब्याज दे रहा है. जबकि एफडी का टेन्योर 7 दिन से 10 साल रहेगा. ये नए रेट्स 1 अगस्त 2021 से लागू हो चुके हैं.

एफडी का टेन्योर ब्याज दर

7 से 14 दिन 2.90%
15 से 29 दिन 2.90%
30 से 45 दिन 2.90%
46 से 90 दिन 3.25%
91 दिन से 179 दिन 3.80%
180 दिन से 270 दिन 4.40%
271 दिन से 1 साल से कम 4.40%
1 साल 5.00%
1 साल से लेकर 2 साल तक 5.00%
2 साल से लेकर 3 साल तक 5.10%
3 साल से लेकर 5 साल तक 5.25%
5 साल से लेकर 10 साल तक 5.25%

सीनियर सिटिजन के लिए पीएनबी के रेट्स

2 करोड़ रुपए से कम की एफडी कराने पर बैंक सीनियर सिटिजन को अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट या 0.50 फीसदी ऑफर कर रहा है.

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया 7 दिन से 10 साल तक की फिक्स्ड डिपोजिट कराने पर 2.85% से 5.05% की ब्याज ऑफर कर रहा है. नए रेट 1 अगस्त 2021 से लागू हो गए हैं.

2 करोड़ रुपए से कम की एफडी कराने पर आम लोगों को क्या ब्याज मिलेगी

एफडी का टेन्योर ब्याज दर

7 दिन से 14 दिन 2.85%
15 दिन से 30 दिन 2.85%
31 दिन से 45 दिन 2.85%
46 दिन से 90 दिन 3.85%
91 दिन से 179 दिन 3.85%
180 दिन से 269 दिन 4.35%
270 दिन से 1 साल से कम 4.35%
1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम 5.00%
2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम 5.05%
3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम 5.05%
5 साल से ज्यादा और 8 साल से कम 5.05%
8 साल से ज्यादा और 10 साल से कम 5.05%

बैंक ऑफ इंडिया का सीनियर सिटिजन की एफडी कराने पर ऑफर्स

बैंक ऑफ इंडिया सीनियर सिटीजन की एफडी कराने पर 50 बेसिस प्वाइंट्स और 0.50 बेसिस प्वाइंट्स अतिरिक्त ब्याज का ऑफर कर रहा है. लेकिन ये ब्याज 2 करोड़ से कम और 6 महीने से 10 साल तक एफडी कराने पर मिलेगी.

एसबीआई स्पेशल प्लेटिनम टर्म डिपोजिट

आजादी के 75वें साल में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ने हाल में स्पेशल डिपोजिट स्कीम लॉन्च की है. रिटेल ग्राहकों के लिए बनाई गई इस स्कीम का नाम प्लेटिनम टर्म डिपोजिट स्कीम है. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को अतिरिक्त 15 बीपीएस या 0.15 फीसदी ज्यादा एफडी पर ब्याज मिलेगी. लेकिन ये एफडी 75 दिन, 75 हफ्ते या 75 साल के लिए करानी होगी. ये स्कीम 14 सितंबर तक जारी रहेगी.

एसबीआई टर्म डिपॉजिट मिलने वाली ब्याज दर पर एक नजर

टेन्योर प्लेटिनम 75 दिन
वर्तमान दर- 3.90%
स्पेशल ऑफर 3.95%
टेन्योर- प्लेटिनम 75 हफ्ते
वर्तमान दर- 5.00%
स्पेशल ऑफर- 5.10%
टेन्योर- प्लेटिनम 75 महीने
वर्तमान दर- 5.40%
स्पेशल ऑफर- 5.55%

Published - August 21, 2021, 10:47 IST